BIG NEWS : रेलवे मेटेरियल स्टोर रुम से चोरी, जब शामगढ़ थाने पहुंची शिकायत, तो हरकत में आई पुलिस, अब नकबजनी का पर्दाफाश, लाखों रुपयों का किमती माल जप्त, ये आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
रेलवे मेटेरियल स्टोर रुम से चोरी

मंदसौर। दिनांक 22.09.2025 को फरियादी कृष्णपाल पिता श्यामसिंह चन्द्रावत (28) निवासी ग्राम बगुनिया थाना शामगढ़ ने रिपोर्ट किया कि, दिनांक- 19.09.2025 को रेलवे कालोनी शामगह से दरमियानी रात्री मे ने KEC इन्टरनेशनल कम्पनी लिमिटेड मे रेलवे मेटेरियल स्टोर रुम का ताला तोडकर स्टोर रूम में रखे डबल पोल इन्सुलेटर कापर 25 केवी के 32 सेट, डोपर वायर 05 एमएम कोपर 161 मीटर एक बंडल, सेक्शन इन्सुलेटर कोपर 06 सेट, जंफर कोपर वायर 141 मीटर किसी अज्ञात आरोपीयो द्वारा चोरी कर ले गए। उक्त रिपोर्ट पर थाना शामगढ़ पर अपराध क्रमांक 361/25 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
इसी तारतम्य में एसपी विनोद कुमार मीना (भा.पु.से.) ने थाना प्रभारी शामगढ धर्मेन्द्र शिवहरे को घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपीयो को जल्द से जल्द पकड़ने के लिये निर्देश देकर आदशित किया गया। जिस पर गरोठ एएसपी हेमलता कूरील एवं सीतामऊ SDOP दिनेश प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन में शामगढ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शिवहरे ने थाना स्तर पर पृथक पृथक पुलिस टीम गठीत कर घटनास्थल व आसपास दिल्ली मुम्बई 08 लाईन, गरोठ उज्जैन फोरलेन, सुवासरा, चोमेल्ला, डंग, बडोद, टोलटेक्स के करीबन 200 सीसीटीवी कैमरे चैक कर साक्ष्य संकलन किये।
फिर मुखबीर सूचना के आधार पर घटना में प्रयुक्त पीकअप वाहन क्रमांक- MP.05.G.7160 के आधार पर आरोपी आनन्द, धनपाल व एक बालक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की। जिनके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया। बाद आरोपीगणो के कब्जे से चोरी गया मश्रुका व घटना में प्रयुक्त पीकअप वाहन जप्त की गई आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगणो से अन्य प्रकरणो मे चोरी के संबंध में पीआर प्राप्त कर पूछताछ की जावेगी।
जप्त मशरुका-
चोरी गया सामान डबल पोल इन्सुलेटर 25 केवी के क्षतिग्रस्त 32 सेट कॉपर के, सेक्शन इन्सुलेटर की 28 छडे कॉपर की किमती 05 लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त पीकअप वाहन क्रमांक MP.05.G.7160 किमती 06 लाख रुपये कुल मश्रुका किमती 11 लाख रुपये।
गिरफ्तार आरोपी-
कार्यवाही के दौरान पुलिस आरोपी आनन्द पिता पेंशनलाल पारदी (19), धनपाल पिता चरणसिंह पारदी (32) निवासी ग्राम डोकपोलिया थाना मण्डी जिला सिहोर और एक बालक को गिरफ्तार किया है।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे, उनि. रविन्द्र प्रताप दांगी, आरक्षक इरफान खान, आरक्षक सुनिल डायमा, आरक्षक मनीष बनोधा और आरक्षक मोकम सिंह (विशेष भूमिका) रही।