EXCLUSIVE: नीमच में नकली पुलिस...! बीच चौराहे पर किसान को रोका, थाने ले जाने की धमकी, फिर ऐसे गायब की 500-500 की गड्डियां, अब शिकायत पहुंची यहां, मामला मंडी रोड़ का, एक्सक्लूसिव वीडियों भी आया सामने, पढ़े ये खास खबर

बीच चौराहे पर किसान को रोका

EXCLUSIVE: नीमच में नकली पुलिस...! बीच चौराहे पर किसान को रोका, थाने ले जाने की धमकी, फिर ऐसे गायब की 500-500 की गड्डियां, अब शिकायत पहुंची यहां, मामला मंडी रोड़ का, एक्सक्लूसिव वीडियों भी आया सामने, पढ़े ये खास खबर

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / संतोष गुर्जर 

नीमच। अब तक आपने सोशल मीडिया पर ही साइबर ठगी जैसे मामले सुने होंगे, लेकिन दिन-दहाड़े पुलिस बनकर भोलेभाले लोगों से ठगी करने की घटनाएं भी अब सामने आने लगी। ताजा घटनाक्रम शहर के कैंट थाना क्षेत्र में हुआ। जिसकी शिकायत थाने पहुंचने पर पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार बीती 28 फरवरी को जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गुजालिया निवासी किसान शम्भूलाल पिता गंगाराम मीणा 50 नीमच मंडी में अपनी गेहूं और रायड़ा की उपज लेकर आया था। जिसकी नीलामी होने के बाद किसान को 1 लाख 42 हजार 543 रूपये मिले। 

फिर किसान थैले में रूपये लेकर बस स्टेंड के लिए पैदल रवाना हुआ। जैसे ही वह चैकन्ना बालाजी के पास पहुंचा, तो एक बाइक सवार अज्ञात बदमाश उसके पास आकर रूका, और खुद को पुलिस बताते हुए थाने ले जाने की धमकी दी। फिर थैला चैक किया, और वहां से हवां-हवां हो गया। जब किसान घर पहुंचा, और थैला देखा, तो उसके हौश उड़ गए, थैले में 500-500 की दो गड्डियां गायब थी। जिसके बाद किसान कैंट थाने आया और शिकायती आवेदन दिया। 

गांजा तस्करी का आरोप...! 

किसान शम्भूलाल ने बताया कि, उक्त बाइक सवार व्यक्ति ने हैलमेट पहना था, जिससे उसका चैहरा नहीं दिखा, उसने कहां, मैं पुलिस हूं... तुम गांजे की तस्करी करते हों, तेरे दो साथियों को थाने में बैठाकर आया हूं... थैले में क्या है बता...? फिर किसान ने जैसे ही उसे थैला दिया, तो उक्त अज्ञात बदमाश ने किसान को चकमा देकर उसमे रखी 500-500 की दो गड्डियां यानीं एक लाख रूपये निकाल लिए। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, और जल्द ही बदमाश भी हत्थे चढ़ सकता है।  

क्लिक करें और देखें वीडियों-