NEWS: महाशिवरात्रि पर्व, आराध्या ने किया बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान, एडवोकेट मीनू लालवानी ने कहां- नारी ईश्वर की अद्भुत शक्ति, पढ़े खबर
महाशिवरात्रि पर्व
नीमच। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विजय राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय पहुंचकर समाजसेवी संजू राजू तिवारी डोनर के रूप में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को देसी घी, बादाम, काजू, गोंद, किशमिश, खोपरा कई तरह की औषधियां व पौष्टिक आहार एवं मोतियों की माला पहनकर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया गया।
साथ ही संजू तिवारी ने बताया कि, आराध्या के माध्यम से मुझे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर कन्या पूजन का सौभाग्य मिला जिसके लिए मैं आराध्या की पूरी टीम की सराहना करते हुए इनके बढ़ते कदम मैं सदैव सहभागी रहने का प्रयास करती रहूंगी। इसी कड़ी में आराध्या संयोजिका मीनू लालवानी ने बताया कि आज एक साथ दो पावन पर्व का अवसर है। एक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और एक महा शिवरात्रि ओर एसे पावन पर्व पर हमारी संस्था को एक डोनर के रूप में समाजसेवी संजू तिवारी के माध्यम से बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान करने का एक बार फिर अवसर प्राप्त हुआ है। जिसके रूप में हमारी संस्था द्वारा बेटियों को जन्म देने वाली सात माताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आराध्या संयोजिका एडवोकेट मीनू लालवानी, समाजसेवी श्रीमती संजू राजू तिवारी, अर्चना तिवारी, किरण तिवारी, आशा राठौर, शोभा शर्मा, मीना मानावता, मीना रोहिड़ा, सोभना रोहिड़ा, चंद्रशेखर जायसवार चंद्र प्रकाश (मोमू) लालवानी आदि उपस्थित रहें।