BIG NEWS: लक्सरी कार और एमपी से राजस्थान का सफर, हाइवे पर निम्बाहेड़ा पुलिस से हुआ सामना, तलाशी में खुला ये राज, सिंगोली क्षैत्र का श्याम गिरफ्तार, पढ़े खबर

लक्सरी कार और एमपी से राजस्थान का सफर, हाइवे पर निम्बाहेड़ा पुलिस से हुआ सामना, तलाशी में खुला ये राज, सिंगोली क्षैत्र का श्याम गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: लक्सरी कार और एमपी से राजस्थान का सफर, हाइवे पर निम्बाहेड़ा पुलिस से हुआ सामना, तलाशी में खुला ये राज, सिंगोली क्षैत्र का श्याम गिरफ्तार, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। शुक्रवार को  ग्राम मनोहरपुरा निवासी एक युवक को राजस्थान पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया। जब कथित तौर पर उसने अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा के साथ अपनी ब्रेज़ा कार में सवार होकर राजस्थान में प्रवेश किया।

बताया जाता है कि युवक श्याम सुंदर पिता मोहनदास बैरागी शुक्रवार दोपहर जब अपनी कार में सवार होकर नीमच से निंबाहेड़ा की ओर जा रहा था,तब ही राजस्थान में प्रवेश करते ही निंबाहेड़ा थानाधिकारी तुलसीराम और उनकी टीम ने उसे घेर लिया।

कार रुकवाकर तलाशी ली तो कार की डिक्की में प्लास्टिक के थैले में भरकर रखा गया अवैध डोडा चूरा मिला,बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 47 किलो 600 ग्राम डोडा चूरा और एक ब्रेजा कार को जब्ती में लिया हैं। आरोपी श्याम सुंदर पिता मोहनदास बैरागी निवासी मनोहरपुरा थाना सिंगोली जिला नीमच को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

कार्रवाई में थानाधिकारी तुलसीराम सहित हेड कांस्टेबल सुंदर पाल, आरक्षक प्रमोद कुमार, नरेश कुमार, हरविंदर सिंह, जीवनलाल व देवीलाल का सराहनीय प्रयास रहा।