BIG NEWS: पुरानी रंजिश, चाकुओं से हिमांशु की हत्या, फिर आरोपी विनय और अश्मीर फरार, FIR के बाद जांच, तो सामने आई लाखों की संपत्ति, भानपुरा पुलिस की कार्यवाही, अवैध मकान-दुकान पर चला मामा का बुल्डोजर, पढ़े ये खबर
पुरानी रंजिश, चाकुओं से हिमांशु की हत्या, फिर आरोपी विनय और अश्मीर फरार, FIR के बाद जांच, तो सामने आई लाखों की संपत्ति, भानपुरा पुलिस की कार्यवाही, अवैध मकान-दुकान पर चला मामा का बुल्डोजर, पढ़े ये खबर
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा चलाये जा रहे फरार बदमाशों की अवैध सम्पतियो को धवस्त किये जाने के अभियान के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर, SDOP गरोठ फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरी. अवनीश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन से अपराध क्रमांक 150/22 धारा 302, 34 भादवि के फरार आरोपियों विनय जादोन, अश्मीर मंसुरी के अतिक्रमण किये गये मकान व दुकान को ध्वस्त किये गये।
जानकारी के अनुसार दिनांक 11.04.2022 को रात्री मे कस्बा भानपुरा के शीतला माता मोहल्ले मे आरोपीगण विनय जादोन, अश्मीर मसुंरी व दीपक गुर्जर द्वारा हिमांशु पिता तुलसीदास वैष्णव (22) निवासी भानपुरा की पुरानी रंजीश को लेकर चाकुओं से शरीर पर वार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिस पर थाना भानपुरा पर अपराध क्रमांक 150/22 धारा 302, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दोरान आरोपीगण की तलाश करते सभी फरार होना पाये गये। जिस पर राजस्व विभाग व नगर परिषद भानपुरा से फरार आरोपीगण की अतिक्रमण की गई चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त कर आरोपी विनय जादोन का मकान व आरोपी अश्मीर मंसुरी के चाचा की दुकान का निर्माण अतिक्रमण मे होना पाया गया।
जिस पर विधिवत राजस्व विभाग व नगर परिषद भानपुरा द्वारा कार्यवाही हेतु प्रक्रिया का पालन कर दिनांक- 13.04.2022 को पुलिस की उपस्थिती में आरोपी विनय जादोन का घर व आरोपी अश्मीर मंसुरी के चाचा की दुकान पर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। दोनो आरोपीगण की अतिक्रमित की गई शासकीय भूमि की किमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। अन्य फरार आरोपीयो की चल-अचल सम्पत्तियो की जानकारी प्राप्त की जा रही है। अतिक्रमण पाया जाने पर ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही की जावेगी।