उठावना: श्रीमती रिशु चौरसिया का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को यहां पर

श्रीमती रिशु चौरसिया का दुखद निधन

उठावना: श्रीमती रिशु चौरसिया का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को यहां पर

नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि, दिलीप, राजेश, संजय की बहू, कमलेश, हिमांशु, नीलेश की भाभी, आदर्श की माताश्री, विनय, प्रतीक की चाची, अक्षत, मोनील, आदित्यराज, आभास की बड़ी मम्मी, शैलेश की धर्मपत्नी श्रीमती रिशु चौरसिया का स्वर्गवास हो गया था। 

जिनका उठावना आज दिनांक- 31 अक्टूबर 2025 को शाम 04 बजे अग्रवाल भवन, बघाना पर रखा गया है। 

शोकाकुल- राजेश चौरसिया (चौरसिया प्रेस), शैलेश चौरसिया (आदर्श रबर स्टाम्प), कमलेश चौरसिया, नीलेश चौरसिया, 98272-56537 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।