BIG NEWS: CM शिवराज का अभियान, और जिला कलेक्टोरेट में हाईलेवल बैठक, कलेक्टर जैन के इन अधिकारियों पर कार्यवाही, तो इन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश, पढ़े खबर

CM शिवराज का अभियान, और जिला कलेक्टोरेट में हाईलेवल बैठक, कलेक्टर जैन के इन अधिकारियों पर कार्यवाही, तो इन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश, पढ़े खबर

BIG NEWS: CM शिवराज का अभियान, और जिला कलेक्टोरेट में हाईलेवल बैठक, कलेक्टर जैन के इन अधिकारियों पर कार्यवाही, तो इन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों का शत प्रतिशत निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों और अब तक अपेक्षित प्रगति नहीं लाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध विभाग प्रमुख को कार्यवाही के लिए प्रस्‍ता‍व भेजे जाए। 

यह निर्देश कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक में मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सेवाओं के प्रदाय कार्य की प्रगति एवं सीएम हेल्‍पलाईन के निराकरण की विभागवार समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में कलेक्‍टर दिनेश जैन ने स्‍वास्‍थ्‍य, नगरीय निकाय, राजस्‍व एवं जनपद सीईओ द्वारा सीएम हेल्‍पलाईन का संतोषजनक निराकरण नहीं पाये जाने पर, शून्‍य निराकरण वाले संबंधित तहसीलदार, सीएमओ एवं जनपद सीईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने जिला अस्‍पताल से संब‍ंधित सीएम हेल्‍पलाईन के निराकरण में भी अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर असंतोष जताया।

बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्‍टर सृजन वर्मा, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।