ANTIM YATRA: सरदारनी कुलदीप कौर छाबड़ा का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज सुबह
अंतिम यात्रा आज सुबह

नीमच। गुरमुख सिंह छाबड़ा की धर्मपत्नी, रिदम सिंह की माताजी सरदारनी कुलदीप कौर छाबड़ा का दिनांक 10 अप्रैल 2025 बुधवार को निधन हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा 11 अप्रैल 2025 शुक्रवार को सुबह 10ः30 निजी निवास स्थान सीआरपीएफ रोड बंगला नंबर 46, सद्गुरु बेकरी के पास से शव वाहन द्वारा बस स्टैंड मुक्तिधाम पर जाएगी।
शोकाकुल- स्व. अर्जुन सिंह छाबड़ा, स्व. मंगत सिंह
मनजीत सिंह, सतपाल सिंह, कुलदीप सिंह, चरणजीत सिंह, हरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, सतविंदर सिंह, रवनीत सिंह, प्रभजोत सिंह, तनिष्क सिंह व छाबड़ा परिवार, नीमच
प्रतिष्ठान- न्यू प्रभात बेकरी, पंजाब महाराष्ट्र रोड लाइन, आर.एन. एंटरप्राइजेज, दशमेश ट्रांसपोर्ट, सदगुरु बेकरी, एआर इम्नेटेशन, रूबल फाईनेंस सर्विस, नीमच।
नोट: उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।