NEWS : गुड जॉब नगर पालिका, नपाध्यक्ष व CMO के निर्देश, सैकड़ों मछलियों के प्राण बचाएं, ग्वालटोली तालाब से इस बांध में पहुंची मछलियां, पार्षद दीवान की पहल पर तीन दिन चला रेसक्यू...! पढ़े खबर

गुड जॉब नगर पालिका

NEWS : गुड जॉब नगर पालिका, नपाध्यक्ष व CMO के निर्देश, सैकड़ों मछलियों के प्राण बचाएं, ग्वालटोली तालाब से इस बांध में पहुंची मछलियां, पार्षद दीवान की पहल पर तीन दिन चला रेसक्यू...! पढ़े खबर

नीमच। इंदिरा नगर व ग्वालटोली के मध्य स्थित राधाकृष्ण तालाब में पानी की कम होने पर जैसे ही मछलियां मरने की सूचना वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद हरगोविन्द दीवान ने नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, प्रभारी मुख्य नपाधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर डॉ. रश्मि श्रीवास्तव व लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी को दी, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मछलियों की प्राण रक्षा हेतु अधिनस्त अधिकारियों को निर्देश दिये। 

नपाध्यक्ष चौपड़ा व प्रभारी सीएमओ डॉ. रश्मि श्रीवास्तव के निर्देश पर नगर पालिका अमले ने 3 दिवस तक रेसक्यू अभियान चलाकर करीब 500 मछलियों के प्राण बचाते हुए ग्वालटोली तालाब से मछलियां पकड़कर पानी के टेंकर में भर उन्हें जाजू सागर बांध में छुड़वाया। प्रभारी सीएमओ श्रीवास्तव ने स्वयं मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण किया। वहीं पार्षद हरगोविन्द दीवान भी तीनों दिन मौके पर मौजूद रहे।

नगर पालिका की बगीचा शाखा के प्रभारी महावीर जैन ने बताया कि, प्रभारी मुख्य नपा अधिकारी डॉ. रश्मि श्रीवास्तव के निर्देश पर ग्वालटोली तालाब की मछलियों के प्राण बचाने के लिये बगीचा शाखा के सुपरवाईजर मो. जुनैद ने नपा कर्मचारी को साथ लेकर 2 जून को रेसक्यू अभियान प्रारंभ किया। प्रथम दिवस 2 जून को 120 मछलियां, 3 जून को 110 व 5 जून को 2 टेंकर के माध्यम से 250 से अधिक मछलियां, ग्वालटोली तालाब से भरकर जाजू सागर बांध में छुड़वाई गई। नागरिकों ने नगरपालिका द्वारा की गई इस कार्यवाही की मुक्तकंठ से सराहना की।