NEWS: अभिभाषक संघ की मांग, और जिला कलेक्टर के निर्देश, रामपुरा में हुआ एसडीएम न्यायालय का शुभारंभ, अब नहीं भटकेंगे नगरवासी, पढ़े ये खबर
अभिभाषक संघ की मांग, और जिला कलेक्टर के निर्देश, रामपुरा में हुआ एसडीएम न्यायालय का शुभारंभ, अब नहीं भटकेंगे नगरवासी, पढ़े ये खबर
रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। शुक्रवार को नगर में विशेष सौगात मिलते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय का भव्य शुभारंभ तहसील कार्यालय में मनासा अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया की उपस्थिति में हुआ।
जिसमें आज ही बारीया ने क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनी एवं न्यायालयीन प्रकरण की सुनवाई की नगर को यहां महत्वपूर्ण सौगात मिलते हुए प्रति शुक्रवार को कैंपं कोर्ट का आयोजन तहसील रामपुरा में रहेगा। जिसमें सभी प्रकार के विचाराधीन प्रकरण का निराकरण होगा। इस उपलब्धि से जहां क्षेत्र की जनता को 40 किलोमीटर दूर मनासा नहीं जाते हुए रामपुरा में ही इस सुविधा से समाधान प्राप्त होगा। जिससे जनता में हर्ष व्याप्त है।
शुभारंभ के अवसर पर अभिभाषक संघ के सचिव सम्राट दीक्षित एवं पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष संतोष चौबे ने बताया कि, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राधेश्याम सारू एवं संघ द्वारा जिला कलेक्टर से लगातार मांग की जा रही थी। जिसके क्रम में कलेक्टर के आदेशानुसार कैंप कोर्ट का आयोजन प्रति शुक्रवार को रामपुरा नगर में आयोजित होगा। जिससे लोगों की समस्याओं का यही निराकरण होगा। अभिभाषक संघ ने कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी का हार्दिक आभार प्रकट किया है।