NEWS: इंदौर में राज्य स्तरीय कैडैट जूड़ों प्रतियोगिता संपन्न, नीमच के इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम-खम, चार पदक पर जमाया कब्जा, पढ़े ये खबर

चार पदक पर जमाया कब्जा

NEWS: इंदौर में राज्य स्तरीय कैडैट जूड़ों प्रतियोगिता संपन्न, नीमच के इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम-खम, चार पदक पर जमाया कब्जा, पढ़े ये खबर

नीमच। म.प्र. जूड़ों एसोसिएशन (सम्बद्ध जूडो फेडरेशन आफ इंडिया/म.प्र. ओलम्पिक एसोसिएशन) द्वारा राज्य स्तरीय कैडैट जूड़ों प्रतियोगिता 2023 का आयोजन दिनांक- 17 व 18 जून को क्रिशचियन कॉलेज इन्दौर में किया। 

म.प्र. जूड़ों एसोसिएशन के सह सचिव एवं जिला जूड़ों एसोसिएशन के सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रतियोगिता में म.प्र. की सभी मान्यता प्राप्त चयनित जिला टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जिला जूड़ों टीम के चयनित 5 खिलाड़ियों ने मुख्य प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत एवं सहायक दिलखुश नागदा के मार्गदर्शन में भाग लेते हुए 3 रजत पदक 1 कास्य पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।

विजेता खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारी ओम सोनी, म.प्र. जूड़ों एसोसिएशन के सचिव नरेश टटवाड़े और टेक्निकल चेयरमैन कुरूष दिनशा ने पदक पहनाकर सम्मानित किया।

इन्होंने मारी बाजी- 

उक्त प्रतियोगिता के दौरान कु. भावना पिता नारायणलाल सौलंकी, दक्ष पिता अतुल मांगरिया और नामदेव पिता पन्नालाल मालवीय ने रजत पदक, मंथन पिता कमल डाबले ने  कास्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। वहीं कु. वंशीका नागलोथ ने भी अपने प्रारंभिक मुकाबले जीते किन्तु पदक प्राप्त करने से चुक गई।