NEWS : कुकड़ेश्वर के पिलोदिया परिवार की सरहानीय पहल, जूनापानी गांव के इस स्कूल में पहुंचे सदस्य, बच्चों को गर्म स्वेटर किए वितरित, सामाजिक दायित्व का दिया उत्कृष्ट उदाहरण, पढ़े खबर

कुकड़ेश्वर के पिलोदिया परिवार की सरहानीय पहल

NEWS : कुकड़ेश्वर के पिलोदिया परिवार की सरहानीय पहल, जूनापानी गांव के इस स्कूल में पहुंचे सदस्य, बच्चों को गर्म स्वेटर किए वितरित, सामाजिक दायित्व का दिया उत्कृष्ट उदाहरण, पढ़े खबर

मनासा। शासकीय हाई स्कूल जूनापानी में पिलोदिया परिवार कुकड़ेश्वर द्वारा नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरित किए गए। ठंड के मौसम में बच्चों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किया गया। यह कार्य मानवीय संवेदनशीलता और सामाजिक दायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण माना जा रहा है। 

विद्यालय परिवार ने इस प्रेरक पहल के लिए हेमलता पिलोदिया का हार्दिक अभिनंदन किया और कहा कि, उनकी यह सेवा न सिर्फ बच्चों की जरूरत पूरी करती है, बल्कि उनके मन में विद्यालय और शिक्षकों के प्रति आत्मीयता भी बढ़ाती है। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रमोद कुमार चौहान, प्रभारी प्राचार्य नारायण दायना एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उक्त जानकारी विद्यालय के शिक्षक अंबालाल गुर्जर द्वारा प्रदान की गई।