BIG NEWS : गृह मंत्रालय ने जारी की भारत के टॉपटेन सर्वश्रेष्ठ थानों की सूची, मंदसौर जिले के इस पुलिस स्टेशन को मिली नौवीं रैंक, जांच मे दक्षता और रिकार्ड सहित इन आधारों पर हासिल की बड़ी उपलब्धि, पढ़े खबर
गृह मंत्रालय ने जारी की भारत के टॉपटेन सर्वश्रेष्ठ थानों की सूची
मंदसौर। मंदसौर पुलिस के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है, कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा 60 वी DGsP/IGSP कांफ्रेंस में घोषित रैंकिंग में मंदसौर के मल्हारगढ़ थाने को देश मे 9 वी रैंक प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि थाना मल्हारगढ को अपराध के आंकडे, थाने का इंफ्रास्ट्रक्चर, नागरिक प्रतिक्रिया, तकनीकी संसाधनो का उपयोग, जांच मे दक्षता, थाने के रिकार्ड के आधार पर प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त रैंकिग हेतु निम्नांकित मापदंड निर्धारित किये गये है जैसे-

- महिला अपराध मे पंजीयन के बाद उसकी विवेचना कर विधिसंगत समयावधि में चार्जशीट न्यायालय मे प्रस्तुत करना।
- समाज के कमजोर वर्गों के विरूद्ध घटित अपराधो मे त्वरित कार्यवाही कर समयावधि मे विवेचना पूर्ण करना।
- गुमइंसान के प्रकरणो मे अपराध घटित होने के बाद उन्हे शीघ्र ट्रेस करना।
- संपत्ति संबंधी अपराधो मे जैस- चोरी, लूट, डकैती आदि को शीघ्र ट्रेस कर संपत्ति की बरामदगी करना।
- पुराने प्रकरणो मे प्राथमिकता से अनुसंधान कर उनका निराकरण करना।

- मायनर एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, समंस वारंट तामिली जैसे बुनियादी पुलिस के कार्यों मे बेहतर प्रदर्शन।
- कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाये रखना।
- थाने पर प्राप्त जनता की शिकायतो के संबंध में शिकायतकर्ता से सर्वे टीम द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली, व्यवहार एवं उनके अनुभव के संबंध में फीडबैक लिया जाता है तथा उनकी संतुष्टि के स्तर को मापदंड माना जाता है।
- अपराधो की रोकथाम एवं प्रोएक्टिव पुलिसिंग जिसमे फील्ड पुलिसिंग और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से अपराध घटित होने से पहले उसको रोकने का प्रयास करना।

मंदसौर पुलिस की यह उपलब्धि मध्य प्रदेश पुलिस के आदर्श वाक्य देश भक्ति जनसेवा को चरितार्थ करती है और भविष्य में भी इस संकल्पना को पूर्ण करने हेतु प्रतिबद्ध होकर दृढ संकल्पित है।
