ANTIM YATRA : ज्ञानचंद्र जी सोनी (झींगा) का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में

ज्ञानचंद्र जी सोनी (झींगा) का दुखद निधन

ANTIM YATRA : ज्ञानचंद्र जी सोनी (झींगा) का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में

नीमच। मेरे छोटे भाई, स्व. गोविन्द सिंह के छोटे भाई, रतनलाल, सत्यनारायण, यशवंत के बड़े भाई, मनोज (आचार्य) संतोष, हेमन्त, सुनील के चाचाजी, प्रिन्स, विक्की, राहुल, आदर्श के ताऊजी, कार्तिक, शुभम, पियूष, निखिल, सिद्धार्थ, नैतिक, रुद्राक्ष के दादाजी, अशोक पहलवान के भतीजे, देवेंद्र सिंह (चट्टान), स्व. शक्ति सिंह के पिताजी श्री ज्ञानचंद्र जी सोनी ''झींगा'' (सुपुत्र स्व. पुनमचंद्र उस्ताद) का आकस्मिक निधन दिनांक- 12.01.2025 को हो गया है। 

जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक- 13.01.2025 सोमवार को दोपहर 1 बजे निज निवास, नरसिंह मोहल्ला नया बाजार से नीमच सिटी रोड़ मुक्तिधाम ले जायी जाएगी।

शोकाकुल- उमाशंकर सोनी (झींगा) एवं समस्त झींगा परिवार, नीमच।