NEWS: पल्स पोलियों अभियान, रामपुरा में एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, आंगनवाड़ी-आशा कार्यकर्ताओं को दिया मार्गदर्शन, घर-घर भी देंगे दस्तक, पढ़े खबर
पल्स पोलियों अभियान, रामपुरा में एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, आंगनवाड़ी-आशा कार्यकर्ताओं को दिया मार्गदर्शन, घर-घर भी देंगे दस्तक, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। नगर में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शासकीय अस्पताल में मेडिकल इंचार्ज डॉ. प्रमोद पाटीदार एवं सहायक डॉक्टर मयूरी परमार ने आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ एवं आशा कार्यकर्ताओ को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर आवश्यक जानकारी दी।
प्रशिक्षण के माध्यम से कोल्ड चेन हेल्डर भगवानलाल राय कुंवर ने बताया कि, पहला दिन रविवार को बूथ पर 90 फीसदी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। दूसरे दिन 29 मई को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलानी है।
इसी कड़ी में शहरी क्षेत्र प्रभारी कन्हैयालाल वक्ता एवं बैसला सेक्टर प्रभारी कमल किशोर मीणा ने बताया कि, इसके बाद भी कोई बच्चा पोलियो की खुराक लेने से छूट जाए, तो 30 मई को दोबारा बच्चों को चिह्नित कर घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलानी है।
मेडिकल आफिसर ने बताया कि, आगामी 28 से 30 मई तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षण में बताए गए, तथ्यों के अनुरूप काम कर शत प्रतिशत अभियान को सफल बनाना है।
बैठक में मेडिकल ऑफिसर प्रमोद पाटीदार ने कहा कि, आगामी 28 से 30 मई तक पल्स पोलियो अभियान के तहत अधिक से अधिक बच्चों को प्रत: 8 बजे से सायं 5 बजे तक दवाई पिलाकर आयोजन को सफल बनाना है, एवं बच्चों को सुरक्षित रखना है।