BADI KHABAR: शिक्षा के मंदिर पर चोरों का धावा, पहले तोड़ा ताला, फिर किया LED पर हाथ साफ, प्राचार्य की शिकायत पर सिटी पुलिस ने की जांच शुरू, पढ़े खबर

शिक्षा के मंदिर पर चोरों का धावा, पहले तोड़ा ताला, फिर किया LED पर हाथ साफ, प्राचार्य की शिकायत पर सिटी पुलिस ने की जांच शुरू, पढ़े खबर

BADI KHABAR: शिक्षा के मंदिर पर चोरों का धावा, पहले तोड़ा ताला, फिर किया LED पर हाथ साफ, प्राचार्य की शिकायत पर सिटी पुलिस ने की जांच शुरू, पढ़े खबर

नीमच। एक और जहां चुनावी गहमा गहमी चल रही है। वहीं दूसरी चोर भी इसका बेजा फायदा उठाने में लगे हुए है। ऐसा ही एक वाक्या ग्राम देवली देवली स्थित शा. उ. मा. विद्यालय का सामने आया। जहां चोर बीती रात स्कूल का ताला तोड़ वहां लगी एलईडी पर हाथ साफ कर चले गये। इसकी जानकारी सुबह लगने पर स्कूल के प्राचार्य मनोज किमती द्वारा इसे लेकर सिटी थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई।

जानकारी के अनुसार विद्यायल के प्राचार्य मनोज किमती द्वारा दर्ज शिकायत में बताया गया कि सुबह जब आंगनवाड़ी कर्मचारी ने जब विद्यायल का ताला टूटा देखा तो तुरंत ही इसकी जानकारी प्राथमिक शिक्षक कृष्ण वल्लभ नागदा को दी। जिसके बाद उक्त शिक्षक द्वारा फोन कर मुझे अवगत कराया।

जब सुबह 10 बजे मैं मौके पर पहुंचा तो वहां मेन गेट का ताला टूटा होकर विद्यालय के परीक्षा कक्ष में लगी एक माईक्रोमेक्स कंपनी की 32 इंच की एलईडी टीवी कीमती पन्द्रह हजार रूपये चोरी होना पाई गई। जबकि दिनांक 21.06.2022 को विद्यालय बंद होने तक एलईडी इसी कक्ष में लगी थी।