BIG NEWS : ऑपरेशन मुस्कान, नाबालिग हुई लापता, तो पिता पहुंचे नीमच सिटी थाने, फिर हरकत में आई पुलिस, और संयुक्त टीम ने किया कमाल, बालिका को यहां से किया दस्तयाब, परिजनों के चेहरे पर खाकी ले आई खुशी, पढ़े खबर

ऑपरेशन मुस्कान

BIG NEWS : ऑपरेशन मुस्कान, नाबालिग हुई लापता, तो पिता पहुंचे नीमच सिटी थाने, फिर हरकत में आई पुलिस, और संयुक्त टीम ने किया कमाल, बालिका को यहां से किया दस्तयाब, परिजनों के चेहरे पर खाकी ले आई खुशी, पढ़े खबर

नीमच। मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की तलाश हेतु मध्य प्रदेश के सभी जिलों मे आपरेशन मुस्कान संचालित किया जा रहा है, इसी तारतम्य मे एसपी अंकित जायसवाल के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को गुम नाबालिग बालक-बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान के तहत निर्देश दिये गये है। जिसके पालन मे एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं सीएसपी सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन, निरी. विकास पटेल थाना प्रभारी नीमच सिटी के नेतृत्व में थाना सिटी की विशेष टीम को  गुमशुदा 17 वर्ष की नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में महत्त्वपूर्ण सफलता मिली है। 

पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार, दिनांक 08.11.2025 को सूचनाकर्ता द्वारा अपनी पुत्री नाबालिग बालिका के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट पर से थाना नीमच सिटी पर अपराध धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया। थाना नीमच सिटी की एक विशेष टीम का गठन कर गुमशुदा की तलाश हेतु लगाया गया। पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्यों की मदद से निरंतर संभावित स्थानो पर अपहर्ता की तलाश करते व्यवसायिक कौशलता का उपयोग कर नाबालिग बालिका को आज दिनांक 10.11.2025 को दस्तयाब किया।

सराहनीय कार्य- 

थाना नीमच सिटी के सहायक उप निरीक्षक नागुराम परमार, आरक्षक महेंद्र सिंह, महिला आरक्षक बिंदु एवं साइबर सेल प्र.आर. प्रदीप शिंदे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।