NEWS : मादक पदार्थ की तस्करी मामला, पिपलियामंडी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर चढ़ा हत्थे, राजस्थान पुलिस की ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर
मादक पदार्थ की तस्करी मामला

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेडा पुलिस थाना की विशेष टीम ने एक साल पहले के 34 किलो अफिम डोडाचुरा जब्ती के मामले मे फरार आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाने के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि, नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मुलन के लिये अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ एवं मादक पदार्थो के प्रकरणो मे वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, उदघोषित एवं ईनामी अपराधियो की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा है।
जिसमें समस्त थानाधिकारियों व विशेष टीम को अधिक से अधिक संख्या मे अपराधियो की धरपकड के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी सरीता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के नेतृत्व में एएसआई सूरज कुमार, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. देवेंद्र , विजय, विरेन्द्र व राकेश द्वारा आसूचना संकलन कर भदेसर थाने के एनडीपीएस के मामले मे वांछित आरोपी मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाने के सोकड़ी निवासी 59 वर्षीय गोपी बावरी पिता भवरलाल बावरी को डिटेन कर थाना पर लाये। आरोपी से अनुसंधान जारी है।
उक्त गिरफ्तारी में पिपलिया मंडी थाने के आरक्षक पवन सिंह और ड्राइवर वीरेंद्र सिंह का भी योगदान रहा