BIG NEWS : नीमच जिले की इन दुकानों पर खाद्य विभाग की कार्यवाही, सामग्रियों के लिए नमूने, जांच रिपोर्ट आने के बाद होगा एक्शन, पढ़े खबर

नीमच जिले की इन दुकानों पर खाद्य विभाग की कार्यवाही

BIG NEWS : नीमच जिले की इन दुकानों पर खाद्य विभाग की कार्यवाही, सामग्रियों के लिए नमूने, जांच रिपोर्ट आने के बाद होगा एक्शन, पढ़े खबर

नीमच। जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर शुक्रवार को जिला खाद्य अधिकारी यशवंत शर्मा और टीम अल्हेड चौराहा, नीमच रोड़ मनासा पहुंची। जहां टीम ने चारभुजा मिल्क सेंटर का निरीक्षण कर एक नमूना भेस दूध लूज व मनसा रोड़ टोल प्लाजा के पास बोरखेड़ी पानेरी स्थित होटल मानसरोवर का निरीक्षण कर एक नमूना मावा लूज का लिया गया। 

जिनको जांच हेतु भोपाल प्रयोगशाला को भेजा जाएगा। जांच रिपोर्टे प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही ही जाएगी। इस तरह की कार्यवाही जिले में निरन्तर जारी रहेगी।