NEWS: नीमच तैराकी का विजय रथ जारी, नीमच जिले से 19 तैराक संभाग के लिए रवाना, प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम-खम, पढ़े खबर
नीमच तैराकी का विजय रथ जारी
नीमच। जिला स्तरीय तैराकी शालेय प्रतियोगिता का आयोजन बीती 6 सितंबर को आयोजित हुआ। जिसमें नीमच, मनासा, जावद, ग्राम भाटखेड़ी व पड़दा स्कूल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले सभी खिलाड़ियों का चयन संभाग के लिए हुआ।
तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि, संभाग स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गुरूवार को टीम कोच आयुष गौड़, रोहित अहीर, नीलेश घावरी, अभिषेक अहीर, बंटी मिथौरा, सुधा सोलंकी एवं शिक्षा विभाग से घनश्याम राठौर के साथ उज्जैन रवाना हुई। यहां अंडर 14 बॉयज में आयुष गोदावत, आर्यन धाकड़ व कपिल प्लास ने बाजी मारी, तो वहीं अंडर 14 गर्ल्स में स्तुति अग्रवाल, सुनिधि वालुजकर, अंजनी सैमुअल, वनिष्का चतुर्वेदी, नमामि राजवैद्य ने किया स्वर्ण पर अपना कब्जा जमाया।
इसी तरह अंडर 17 बालक वर्ग में आरव शर्मा, पृथ्वीराज सिंह हरोड़, आयुष शर्मा, अक्षित यादव, कुलदीप पाटीदार तथा बालिका वर्ग में प्रथा हरोड़ व वैष्णवी मोहिल ने बाजी मारी। अंडर 19 गर्ल्स में नाजिया खान, आद्रिका कवीश्वर ने गोल्ड जिता तो बॉयज 19 में आदित्य राठौर व मुरली बंजारा जितने में कामयाब रहें।
स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब मोटिवेटर राकेश कोठारी और टीम ने बताया कि, इससे पहले प्रति वर्ष फर्स्ट एवं सेकण्ड आने वाले खिलाड़ियों का होता था। चयन मगर इस वर्ष केवल फर्स्ट वाले ही चयनित हुए। जिससे कई खिलाड़ी हताश हुए। नपाध्यक्ष स्वाती चौपड़ा, स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब मोटिवेटर राकेश कोठारी और टीम, जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी और टीम ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी।