NEWS : मनासा प्रेस क्लब के चुनाव सम्पन्न, विजयवर्गीय अध्यक्ष, तो कनेरिया बने सचिव, नवीन कार्यकारिणी का भी हुआ गठन, पढ़े खबर

मनासा प्रेस क्लब के चुनाव सम्पन्न

NEWS : मनासा प्रेस क्लब के चुनाव सम्पन्न, विजयवर्गीय अध्यक्ष, तो कनेरिया बने सचिव, नवीन कार्यकारिणी का भी हुआ गठन, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। प्रेस क्लब मनासा रजिस्टर के चुनाव सोमवार को नगर के डाक बंगले पर आयोजित किए गए। निर्वाचन अधिकारी कैलाश सोडानी व हेमंत शर्मा द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कार्यकारिणी के आवेदन प्राप्त किए। निर्वाचन अधिकारी कैलाश सोडानी व हेमंत शर्मा ने बताया कि क्लब के चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए दो, सचिव पद के लिए दो, सह सचिव व उपाध्यक्ष पद के लिए एक एक आवेदन प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद के लिए रामधन विजयवर्गीय व नरेन्द्र राठोर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें नरेन्द्र राठोर द्वारा अपना नामांकन वापस लेने पर रामधन विजयवर्गीय को प्रेस क्लब मनासा का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। 

सचिव पद के लिए नरेन्द्र कुशवाह व भरत कनेरिया दो आवेदन प्राप्त हुए। इसमें नरेंद्र कुशवाह द्वारा अपना नाम वापस लिए जाने पर भरत कनेरिया को निर्विरोध सचिव चुना गया। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए मंगल गोस्वामी व सह सचिव पद के लिए दिलीप बोरान द्वारा एक एक फार्म आने पर दोनों को निर्विरोध चुना गया। कार्यकारिणी सदस्य में परशराम वर्मा व मंगल कुशवाह को चुना गया। 

इस प्रकार नवीन कार्यकारिणी में संरक्षक कैलाश सोडानी, सुरेश कुमावत, संजय व्यास व हेमंत शर्मा के साथ ही अध्यक्ष रामधन विजयवर्गीय, सचिव भरत कनेरिया, उपाध्यक्ष मंगल गोस्वामी, सह सचिव दिलीप बोराना, कार्यकारिणी सदस्य परशराम वर्मा व मंगल कुशवाह को बनाया गया। चुनाव प्रक्रिया के दोरान क्लब के सदस्य धर्मेन्द्र पाटीदार, नरेन्द्र कुशवाह, नरेंद्र राठोर, यशंवत राठोर, नमन यति, शब्बीर बोहरा, राकेश गुर्जर, कुंज बिहारी कुशवाह, राकेश शर्मा, मनीष जोलान्या आदि उपस्थित थे। निर्वाचन अधिकारी हेमंत शर्मा व कैलाश सोडानी द्वारा निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई।