BIG NEWS: प्रख्यात वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का विशेष व्याख्यान पीजी कॉलेज में गुरूवार को, स्वामी विवेकानंद जयंती पर पूर्व छात्र संगठन का आयोजन, तैयारियां पूरी, पढ़े खबर
प्रख्यात वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का विशेष व्याख्यान पीजी कॉलेज में गुरूवार को, स्वामी विवेकानंद जयंती पर पूर्व छात्र संगठन का आयोजन, तैयारियां पूरी, पढ़े खबर
नीमच। राष्ट्रवाद के प्रबल पक्षधर, देश के प्रख्यात चिंतक एवं वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का विशेष व्याख्यान स्वामी विवेकानंद जयंति 12 जनवरी गुरुवार को सुबह 11 बजे स्वामी विवेकानंद शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व छात्र संगठन के तत्वावधान में किया जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एवं पूर्व छात्र संगठन समिति अध्यक्ष विश्वदेव शर्मा, सचिव सुनील सिंहल, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन पप्पू ने बताया कि, स्वामी विवेकानंद की जयंती यानी युवा दिवस के अवसर पर यह बेमिसाल आयोजन संजोया है। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का राष्ट्र के प्रति चिंतन उनके भाषणों में झलकता है। देश ही नहीं दुनियां के राष्ट्रभक्त उनकी तार्किक संवादशैली के दीवाने हैं। वर्तमान में विभिन्न डिजिटल मीडिया माध्यमों पर उनके भाषण देश और दुनिया की युवा तरुणाई की खास पसंद हैं।
नीमच के स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 'राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका' विषय पर कुलश्रेष्ठ प्रेरक व्याख्यान देंगे। व्याख्यान के पूर्व राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति होगी। आयोजन स्थल पर आगंतुकों के लिए जैन समाज की ओर से स्वल्पाहार व चाय की निशुल्क व्यवस्था सुबह 10 से 11 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
विशाल पांडाल और पार्किंग व्यवस्था-
इस आयोजन के लिए पूर्व छात्र संगठन की अगुवाई में प्रबंधन और व्यवस्था के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर बीते एक पखवाड़े से व्यापक तैयारियां की गई हैं। युवाओं की टोलियों ने व्याख्यान के लिए शहर के विभिन्न वार्डों, निजी एवं शासकीय शिक्षण संस्थानों, गांवों में जाकर सघन संपर्क किया और युवाओं को इस प्रेरणादायक कार्यक्रम को सुनने के लिए आमंत्रित किया। पीजी कॉलेज स्टाफ द्वारा भी इस आयोजन की सफलता के लिए श्रम किया गया।
आयोजन समिति द्वारा महाविद्यालय परिसर में व्याख्यान हेतु विशाल पांडाल लगवाया गया है। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ की लोकप्रियता को देखते हुए पांडाल में 3 हजार से अधिक दर्शकों की बैठक व्यवस्था की गई है। इसके अलावा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था महाविद्यालय के पीछे मैदान पर की गई है। मनासा की ओर से आने वाले वाहन सिंगोली की ओर जाने वाले मार्ग से होते हुए और नीमच की ओर से आने वाले वाहन मनासा नाका के पहले बने रास्ते से कॉलेज के पीछे पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे।