NEWS: महामाया आंवरीमाता के दरबार में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन, शुरुवात विशाल चुनरी यात्रा से, रंगमंच पर विभिन्न आयोजन भी, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर
महामाया आंवरीमाता के दरबार में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन
चीताखेड़ा। आरोग्य देवी महामाया आंवरीमाता के अलौकिक दरबार में हर वर्ष की तरह इस बार भी चैत्र नवरात्रि पावन पर्व के अवसर पर 9 दिवसीय भव्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। मेले में मेला समिति के द्वारा तय किए गए कार्यक्रमो को प्रशासन की अनुमति अनुसार आगामी दिवस 9 अप्रैल 2024 मंगलवार को प्रात: 8 बजे चीताखेड़ा के बजरंग मंदिर से बैण्ड बाजों एवं ढोल ढमाके के साथ पैदल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी, जो गांव के प्रमुख मार्गो से होती हुई आंवरीमाता के दरबार में पहुंचेगी।
रंगमंच पर ये होंगे कार्यक्रम-
आवरी माता मेला समिति समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय विशाल मेले में कलाकारों द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। नो दिवसीय लगने वाले मेले में महामाया के अलौकिक दरबार में हर रोज धार्मिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी, आंवरीमाता समिति के द्वारा मनिष मनचला ग्रुप MP-44 के भजन गायकों द्वारा खाटू श्याम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुवे समिति अध्यक्ष दशरथ माली एवं मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनसुख जैन ने बताया है कि, मेले में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को मेला समिति द्वारा तय किए गए हैं। जिनकी अनुमति प्रशासन ने दी है। माली ने बताया है कि समिति द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों के अनुसार ही मेले में नियमित रूप से आयोजित होंगे। समिति के द्वारा तय कार्यक्रमों के अलावा मंच पर कुछ नहीं होगा।
7 अप्रैल को दुकानों के लिए भूखण्ड आवंटन-
आंवरीमाता के मेले में लगने वाली दुकानों के लिए दुकानदारों को मेला समिति द्वारा दिनांक 7 अप्रैल 2024 रविवार को प्रात: 8 बजे भूखण्ड (प्लाटो) का आवंटन किया जाएगा।