NEWS : रामपुरा में गरबा समितियों के सदस्यों से मिले बजरंग दल के पदाधिकारी, दिया ये पत्र, भारतीय संस्कृति के साथ आयोजन करने की अपील भी, पढ़े खबर

रामपुरा में गरबा समितियों के सदस्यों से मिले बजरंग दल के पदाधिकारी

NEWS : रामपुरा में गरबा समितियों के सदस्यों से मिले बजरंग दल के पदाधिकारी, दिया ये पत्र, भारतीय संस्कृति के साथ आयोजन करने की अपील भी, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू 

रामपुरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड रामपुरा-कुकड़ेश्वर के रामपुरा नगर मे सभी गरबा करने वाले समितियाे को लिखित में आवेदन दिया गया। जिसमें गरबा करने वालों से निवेदन किया कि, गरबा वैदिक पद्धति एवं भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही होना चाहिए। 

सभी गरबा पांडाल में समिति व गरबा करने वाली उपस्थित मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहनों से जिला सह मंत्री विनोद माली द्वारा आग्रह किया है कि, सभी को सनातन संस्कृति उसी के अनुसार मां भगवती की आराधना का पर्व मनाया जाए, नवरात्रि पर्व शक्ति और साधना का पर्व है सभी दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति की बहने गरबा के माध्यम से माता रानी की आराधना करती है जो पूरी तरह सनातन संस्कृति के अनुरूप ही होना चाहिए। 

आवेदन देने में बजरंग दल प्रखंड संयोजक प्रवीण मुजावदिया, प्रखंड सह संयोजक पंकज पोरवाल, प्रखंड सह मंत्री राधे राठौर, विहिप रामपुरा खंड अध्यक्ष बंटी कोठारी, खड सह संयोजक पवन धनोतिया, खड सह संयोजक महेश कोठारी, खड सह मंत्री आशीष करेल, रोहित मोयै, देवमाली तरुण कोठारी, आकाश कहार, सुमित कहार, राकेश कहार, सहीत नगर बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित थे।