BIG NEWS : रतनगढ़ थाना क्षेत्र में बड़ा घटनाक्रम, पुलिस को देख भगाई पिकअप, फिर हुआ हादसा, और एक व्यक्ति की मौत, मृतक के परिजनों में आक्रोश, अधिकारी मौके पर, क्या मामला तस्करी से जुड़ा...! पढ़े खबर

रतनगढ़ थाना क्षेत्र में बड़ा घटनाक्रम

BIG NEWS : रतनगढ़ थाना क्षेत्र में बड़ा घटनाक्रम, पुलिस को देख भगाई पिकअप, फिर हुआ हादसा, और एक व्यक्ति की मौत, मृतक के परिजनों में आक्रोश, अधिकारी मौके पर, क्या मामला तस्करी से जुड़ा...! पढ़े खबर

नीमच। जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस को वाहन दौड़ा रहे तस्करों के साथ एक ऐसी घटित हुई, जिसमे एक व्यक्ति की जान चली गई। जिसके बाद मानों जैसे बवाल सा मच गया हो, घटना के बाद यह पूरा मामला गरमाया, और मृतक के परिजनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, तो वहीं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी यह घटनाक्रम पहुंचा है। 

मिली जानकारी के अनुसार, रतनगढ़ थाना क्षेत्र की जाट चैकी पुलिस को मुखबीर की सुचना मिली थी कि, राजस्थान के दो तस्कर डोडाचूरा लेने आएं है, और मादक पदार्थ की बड़ी खैप लेकर चोर रास्ते से होते हुए भीलवाड़ा राजस्थान की और जाएंगे। सुचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की, और मुखबीर द्वारा बताएं गए हुलिये का पिकअप वाहन आता दिखाई दिया। 

इसी दौरान तस्करों की नजर भी पुलिस पर पड़ गई, और आनन-फानन में उन्होंने पिकअप दौड़ाई, तो थोड़ी दूर जाकर पिकअप मिटटी के ढेर पर चढ़ने के बाद पल्टी खा गई, जिसमे ड्रायवर साइड की पास वाली सीट पर बैठा युवक कुदकर भाग गया, लेकिन भूरालाल रैगर निवासी भीलवाड़ा की पिकअप में दबने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, और निरीक्षण किया, तो उक्त व्यक्ति की मौत पिकअप में दबने से ही माना जा रहा है। पुलिस ने वाहन से करीब 300 किलो से ज्यादा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भी जप्त किया है। 

फिलहाल इस पूरे मामले में जानकारी में यह सामने आया है कि, मृतक के परिजनों द्वारा घटनाक्रम से जुड़े पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की जा रही है, और परिजन उसी के बाद मृतक का पीएम कराने की बात कह रहे है। हालांकि पुलिस अधिकारी रतनगढ़ शासकीय अस्तपाल में परिजनों से बातचीत कर रहे है।