NEWS: नशा मुक्ति अभियान, चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन पहुंचा ग्राम रावणरूंडी, विद्यार्थियों को किया जागरूक, परिवार के लिए भी ये समझाइश, दिलाई शपथ, पढ़े खबर

नशा मुक्ति अभियान, चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन पहुंचा ग्राम रावणरूंडी, विद्यार्थियों को किया जागरूक, परिवार के लिए भी ये समझाइश, दिलाई शपथ, पढ़े खबर

NEWS: नशा मुक्ति अभियान, चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन पहुंचा ग्राम रावणरूंडी, विद्यार्थियों को किया जागरूक, परिवार के लिए भी ये समझाइश, दिलाई शपथ, पढ़े खबर

नीमच। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग एवं अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत अरविंद डामोर, नोडल अधिकारी नशा मुक्त भारत अभियान एवं जिला समन्वयक जन अभियान परिषद वीरेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन द्वारा सोमवार को शासकीय प्राथमिक-माध्यमिक विद्यालय रावणरुंडी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

इस दौरान अपने गांव या वार्ड को नशा मुक्त बनाने में बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका के विषय पर संपूर्ण जानकारी दी गई एवं सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्त अभियान के तहत शपथ दिलाकर समझाइश दी। और कहां कि, परिवार में जो भी नशा करता हो। उन्हें नशा त्यागने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी ने कहा कि, नशा एक सामाजिक अभिशाप है। यह हमारे जीवन से लेकर राष्ट्र के चरित्र तक का पतन का कारण बनता है। हमें संकल्प लेना है कि, ना तो हम जीवन में कभी नशा करेंगे और ना ही किसी और को करने देंगे। इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने में अपना पूरा योगदान देंगे। 

सुश्री पूजा मिश्रा ने सभी बच्चों को जानकारी दी कि, नशा मुक्ति का अभियान हमें अपने घर से शुरू करना है। हम अपने परिवार में किसी को नशा ना करने दें। इससे हम नशा मुक्त समाज और फिर नशा मुक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकें। नशे की चपेट में आ रही युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन देना हमारा एक सामाजिक दायित्व है। इस दायित्व को हम संकल्प के साथ निभाए। साथ ही बच्चों को नशे के कारण शील, संतोष, विवेक, क्षमा, दया, शांति सब नष्ट होने के सम्बन्ध में जानकारी दी। अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे के खिलाफ आम जनमानस को जागरूक करना है। बच्चे अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को इसके दुष्परिणाम की जानकारी दें। 

इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती पदमा प्रजापति, शिक्षक श्रीमती पूजा जोशी, सी.पी.शर्मा, श्रीमती राजश्री परमार, श्रीमती सीमा सक्सेना, संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी, संस्था सदस्य सुश्री पूजा मिश्रा, सुश्री प्रीतिबाला निर्मल आदि उपस्थित रहें। उक्त जानकारी संस्था सदस्य तन्मय अग्रवाल द्वारा दी।