BIG NEWS : खेत में निकला विशालकाय अजगर, तो सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू, फिर वन विभाग का अमला भी पहुंचा मौके पर, पढ़े खबर
खेत में निकला विशालकाय अजगर

मनासा। मनासा से 15 किलोमीटर दूर स्थित गांव धामनिया के पास बुधवार दोपहर डेढ़ बजे करीब किसान कचरूलाल रावत के खेत की मेड पर महिला को पशुओं के लिए चारा काटते समय एक विशालकाय अजगर दिखा।
जिसकी सूचना तुरंत बालागंज निवासी सर्पमित्र प्रकाश बंजारा को सूचना दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया। साथ ही वन विभाग टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग अधिकारी मिट्ठूसिंह चन्द्रावत एवं वाहन चालक प्रेमसिंह गौड़ ने अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा।