NEWS: मनासा स्थित खेतों में दौड़ता जहरीला सांप, फैली दहशत, तो वन विभाग की टीम मौके पर, रेस्क्यू कर पकड़ा, प्रजाति जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, पढ़े खबर
मनासा स्थित खेतों में दौड़ता जहरीला सांप, फैली दहशत, तो वन विभाग की टीम मौके पर, रेस्क्यू कर पकड़ा, प्रजाति जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, पढ़े खबर
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। क्षेत्र के ग्राम भाटखेड़ी में मंगलवार को दोपहर 3 बजे करीब मनासा वन विभाग उपवन मंडल अधिकारी आर.आर परमार को सूचना मिली कि, ग्राम भाटखेड़ी के किसान कारूलाल धनगर के खेत पर बरसी में एक बड़ा जहरीला रसेल वाइपर साँप है।
सूचना पर उपवन मंडल अधिकारी ने तुरंत मामला संज्ञान में लेकर वन विभाग रेस्क्यू टीम को मोकस्थल रवाना किया। मोके पर पहुची टीम ने करीब आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त जहरीले रसेल वाइपर साँप का सुरक्षित रेस्क्यू किया। जो कि 4 फिट लंबा और पूर्णतया स्वस्थ था।
जिसे रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित प्राकृतिक पर्यवास में छोड़ा गया। रसेल वाइपर साँप के रेस्क्यू के दौरान केसी वर्मा, वाहन चालक प्रेम सिह गोड़ व आत्माराम मीणा का सराहनीय कार्य रहा।