OMG ! ग्राम गायरी गुड़ा में दिखा 15 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों में दहशत, फिर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, घंटों तक चला रेस्क्यू, पढ़े खबर
ग्राम गायरी गुड़ा में दिखा 15 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों में दहशत, फिर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, घंटों तक चला रेस्क्यू, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। मनासा वन विभाग परिक्षेत्र सहायक अधिकारी डीसी पाटीदार को सूचना मिली कि, जगंल क्षेत्र से निकल कर एक विशालकाय अजगर ग्राम गायरी गुड़ा के सरकारी कुवे के पास घूम रहा है। जिससे ग्रामीणो में दहशत का माहौल है। तत्काल सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मोकस्थल पहुची
रेस्क्यू टीम ने करीब दो से ढाई घण्टे की कड़ी मशक्क्त के बाद विशालकाय अजगर को पकड़ा गया। जिसका वजन करीब 50 किलो व लंबाई करीब 15 फिट है। जिसको रेस्क्यू टीम ने गाँधीसागर अभ्यारण क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ा गया।
रेस्क्यू के दौरान वन विभाग के बीट प्रभारी महेश पाटीदार, वन रक्षक युद्धवीर शिह शक्तावत, वाहन चालक प्रेम सिह गोड़ और स्थाई कर्मी बापूलाल कीर का सहयोग सराहनीय कार्य रहा।