NEWS: नगर परिषद पिपलियामंडी की आवश्यक बैठक समपन्न, 47 नामांतरण प्रकरण प्राप्त, इन्हें मिली मंजूरी, पढ़े खबर

नगर परिषद पिपलियामंडी की आवश्यक बैठक समपन्न, 47 नामांतरण प्रकरण प्राप्त, इन्हें मिली मंजूरी, पढ़े खबर

NEWS: नगर परिषद पिपलियामंडी की आवश्यक बैठक समपन्न, 47 नामांतरण प्रकरण प्राप्त, इन्हें मिली मंजूरी, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर

पिपलियामंडी। नगर परिषद में शुक्रवार को परिषद की बेठक अध्यक्षा इंदिरा सुनील देवरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 47 नामान्तरण प्रकरण प्राप्त हुए। जिसमें 46 स्वीकृत हुए व 1 निरस्त हुआ। साथ ही पेयजल की समस्या का निराकरण करने हेतु नवीन योजना अमृत 2.0 की स्विक्रति दी गई, व बैठक के उपरांत नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारी हेतु सर्वेक्षण में सिटिजन इंगेजमेंट के तहत सभी पार्षदों को भगिधारी बनने व अपने अपने वार्ड की साफ सफाई पर चर्चा की गई। 

उक्त बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमेशचंद्र कुमावत, सांसद प्रतिनिधि दिलीप गोयल, पार्षद कमल गुर्जर, श्रवण चौहान, संतोष बाई नाथ, चेतना पोरवाल, बलराम सोलंकी, माया महावर, धापुबाई कोहली, बाबू भाई मंसूरी, संगीता धनोतिया, सरफराज मेव, ललित कसेरा, विष्णुबाला कराड़ा, उपयंत्री राजेश उपाध्याय, महावीर जैन सुनील साहू व निकाय कर्मचारी मौजूद रहे।