BIG NEWS : CBSC के रिजल्ट घोषित,नीमच के रेहान चमके,तो जीरन के प्रियांशु ने भी दिखाया दम,किसने कहा मारी बाजी,परिवार में ख़ुशी का माहौल,पढ़े ये खबर

CBSC के रिजल्ट घोषित,नीमच के रेहान चमके,तो जीरन के प्रियांशु ने भी दिखाया दम,किसने कहा मारी बाजी,परिवार में ख़ुशी का माहौल

BIG NEWS : CBSC के रिजल्ट घोषित,नीमच के रेहान चमके,तो जीरन के प्रियांशु ने भी दिखाया दम,किसने कहा मारी बाजी,परिवार में ख़ुशी का माहौल,पढ़े ये खबर

रिपोर्ट-राजेश प्रपन्न ...
नीमच / लंबे इंतजार के बाद आज सुबह 9:00 बजे सीबीएसई इंग्लिश मीडियम से पढ़ने वाले 12th के छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें स्प्रिंगवुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल नीमच में पढ़ने वाले मेघावी छात्र रेहान पिता साबिर मंसूरी ने कक्षा 12th की विज्ञान संकाय में 90% अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी  में स्थान प्राप्त किया। 

रेहान मंसूरी बचपन से ही पढ़ने में रुचि रही साथ ही परिवार द्वारा भी समय समय उसे प्रेरित करते रहे,इनकी माता ने भी डॉक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त की हुई हे,यही कारण रहा कि परिवार में शिक्षा के लिए मार्गदर्शन मिलता रहा। नर्सरी से ही होनहार छात्र रेहान मंसूरी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करते रहे।

वही जीरन निवासी प्रियांशु ईरवार पिता शम्भूलाल ईरवार ने सीबीएससी वात्सल्य पब्लिक स्कूल मंदसौर से कक्षा 12 मे विज्ञान संकाय से 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,इनकी माता जो की बालक हाँयरसेकंडरी विद्यालय जीरन मे वरिष्ठ अध्यापक है,ऐसे में प्रारम्भ से ही प्रियांशु को घर में ही शिक्षा का माहौल मिला ओर वे पड़े में अव्वल ही रहे,इस अवसर पर स्कूल परिवार, इष्ट मित्रों एवं परिवार द्वारा इन दोनों होनहार छात्रों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।