NEWS : केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- 2 में मनाया दादा-दादी नाना-नानी दिवस, विद्यार्थियों ने कुछ यूं किया स्वागत, फिर इन्होंने बजाई बांसुरी, तो इन्होंने सुनाएं गीत, कार्यक्रम में क्या रहा खास, पढ़े खबर

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- 2 में मनाया दादा-दादी नाना-नानी दिवस

NEWS : केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- 2 में मनाया दादा-दादी नाना-नानी दिवस, विद्यार्थियों ने कुछ यूं किया स्वागत, फिर इन्होंने बजाई बांसुरी, तो इन्होंने सुनाएं गीत, कार्यक्रम में क्या रहा खास, पढ़े खबर

नीमच। चीताखेड़ा रोड़ हवाई पट्टी के पास स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- 2 नीमच में शनिवार को दादा-दादी नाना-नानी दिवस मनाया। जिसके उपलक्ष में सर्वप्रथम मुख्य द्वार पर दादा-दादी और नाना नानी का टीका लगाकर विद्यार्थियों ने स्वागत किया। प्राचार्य महोदय दिलीप सिंह राजपुरोहित और दादा-दादी नाना नानी, वरिष्ठ शिक्षक भेरूलाल मीणा और फिरोन कुमार मसीह का पुष्पगुच्छ भेंटकर अध्यापक नरेश कुमार, हेमंत कुमार और फोरंती मीणा ने स्वागत किया। 

कार्यक्रम में पधारे दादा-दादी नाना-नानी को विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड सभी अध्यापकों द्वारा सप्रेम भेंट किये। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत, नृत्य प्रस्तुत किए। तत्पश्चात दादा-दादी और नाना-नानी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए, एक ने बांसुरी बजाकर, तो दूसरे ने गीत सुनाएं। किसी ने अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए।

प्राचार्य द्वारा संबोधन में सभी पधारे हुए अतिथियों का का आभार व्यक्त कर विद्यार्थियों हेतु आशीर्वचन कहे। विद्यार्थियों के मिठाई वितरण और सभी के अल्पाहार के बाद धन्यवाद ज्ञापन फिरोन मसीह ने किया। प्राचार्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी कर्मचारीगणों का आभार व्यक्त किया।