NEWS : रोड को लेकर गलती, पर्दा डालने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क टीम द्वारा, बोर्ड पर अंकित जानकारी में कराया सुधार, क्या है मामला, पढ़े खबर

रोड को लेकर गलती, पर्दा डालने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क टीम द्वारा,

NEWS : रोड को लेकर गलती, पर्दा डालने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क टीम द्वारा, बोर्ड पर अंकित जानकारी में कराया सुधार, क्या है मामला, पढ़े खबर

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क टीम गलती छिपाने के लिए काचरिया चंद्रावत पहुंची, व सड़क के पास बोर्ड पर दर्शाई जानकारी को सफेद कलर से पुतवाकर नई जानकारी अंकित की लेकिन ढाई किलोमीटर सड़क अभी तक नहीं बनी है,

6 अप्रैल को खबर प्रकाशित हुई थी, कि सड़क बनी नहीं और दो वर्ष पूर्व कार्य समाप्त होने की दिनांक लिखकर बोर्ड लगा दि, ढिकनिया निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक किशनलाल चौहान ने बताया 7 वर्ष पूर्व काचरिया चंद्रावत वाया ढिकनिया, बोतलगंज तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 7.200 किमी मार्ग स्वीकृत हुआ था, लेकिन सड़क अभी तक नहीं बनी,

सड़क किनारे बोर्ड लगा दिया, जिस पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क लिखा है, बोर्ड पर कार्य आरंभ होने की तारीख 25 अक्टूबर 2021 लिखी है, वहीं गारंटी अवधि पूर्णता दिनांक 21 मार्च 2021 दर्शा रखी है, बोर्ड पर लागत की जगह खाली है, चौहान ने बताया कि सड़क का नामोनिशान नहीं है, उससे पहले ही कार्य शुरू होने की तारीख डालकर बोर्ड लगा दिया,

इससे साफ है कि कहीं न कहीं सड़क निर्माण को लेकर बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है, चौहान ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व मंदसौर कलेक्टर को पत्र भेजकर जांच की मांग की थी, मामला सामने आने के बाद दूसरे दिन प्रधानमंत्री सड़क विभाग की टीम पहुंची व काचरिया चन्द्रावत में लगे बोर्ड में सुधार किया, बोर्ड में सफेद कलर पुतवाकर संशोधन किया, जिसमें मार्ग का नाम काचरिया चन्द्रावत से बाबूखेड़ा कर दिया, वहीं मार्ग की लम्बाई 7.200 की बजाए 3.15860 कर दी, इसके अलावा रखरखाव प्रारंभ दिनांक 25 अक्टूबर 2021 और रखरखाव पूर्णता दिनांक 24 अक्टूबर 2026 कर दी,

सेनि शिक्षक चाैहान ने बताया, कि बोर्ड पर जानकारी से छेड़छाड़ कर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी गलती पर पर्दा डाल रहे हैं, काचरिया नाले से ढिकनिया तक ढ़ाई किलोमीटर सड़क बनी ही नहीं है, मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो,