ANTIM YATRA : नहीं रहें मोहनलाल रोहिड़ा, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

नहीं रहें मोहनलाल रोहिड़ा

ANTIM YATRA : नहीं रहें मोहनलाल रोहिड़ा, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

नीमच। स्वर्गीय हरगुंदास रोहिड़ा के छोटे भ्राता, ज्ञानचंद, श्रीचंद, राजकुमार के बड़े भाई, स्व. जगदीश चंद, बाबूलाल, गीरधारीलाल, गंगाराम के चाचाजी, मुकेश, किशोर, विनोद, राम, श्याम, दीपक के पिताजी, अविनाश, गौरव, साहिल, मोहित, सर्वेश, अनिकेत, आयुष, आदित्य के दादाजी एवं भाग्येश्वर मंदिर के पुर्व अध्यक्ष मोहनलाल जी रोहिड़ा का स्वर्गवास हो गया है। 

जिनकी शवयात्रा आज दिनांक- 23.04.2024, मंगलवार सायं 5:30 बजे निज निवास- 62 जवाहर नगर से शव वाहन द्वारा निकाली जाएगी। 

शोकाकुल- समस्त रोहिडा परिवार, नीमच।  

फर्म- मुकेश कुमार मोहनलाल, बंशीलाल बाबूलाल, विकास एजेंसी, श्री ब्रदर्स, सावरीया इन्टरप्राईजेस