NEWS: रोटरी क्लब ने किया नवीन सत्र का आगाज, गौसेवा के साथ ही किया वृक्षारोपण, डॉक्टर्स डे के साथ ही इन समाज सेवियों का मनाया जन्मदिन, पढ़े खबर
रोटरी क्लब ने किया नवीन सत्र का आगाज, गौसेवा के साथ ही किया वृक्षारोपण, डॉक्टर्स डे के साथ ही इन समाज सेवियों का मनाया जन्मदिन, पढ़े खबर
नीमच। रोटरी क्लब के नवीन सत्र 2022-23 का आगाज 1 जुलाई की प्रात: 9 बजे ग्राम भाटखेड़ा स्थित गौशाला में गौ-माता को हरीघास, गुड़ खिला वृहद वृक्षारोपण किया गया। वहीं शाम को रोटरी क्लब भवन पर डॉक्टर्स डे शहर के प्रतिष्ठित व समाज सेवा में सहयोग करने वाले शल्य चिकित्सक (पूर्व प्रान्तपाल लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 323 ई 2) डॉ. हरनारयण गुप्त, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. यशवंत पाटीदार व फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. नरेन्द्र कुमावत व चार्टर्ड अकाउंटेंट डे सीए निरंजन पाटीदार व सीए वीके जैन (कांठेड़) का सम्मान कर , अपने वरिष्ठ रोटेरियन साथियों हरिप्रसाद जोशी, विजय जैन 'गोल्डन', गिरधारीलाल गोयल व युवा साथी क्लब कोषाध्यक्ष संदीप पोरवाल का जन्मदिवस मनाकर किया गया।
इस दौरान क्लब अध्यक्ष सतीश तोतला, सचिव विजय दुआ, कोषाध्यक्ष संदीप पोरवाल, सहसचिव सुनील डबकरा, पीडी दर्शन सिंह गांधी, बलवंतसिंह मेहता, एस पी उपाध्याय, प्रकाश मंडवारिया, दिनेश लढा, सत्यनारायण जागेटिया, सुरेश अजमेरा, सुशील जाधव, विजय जोशी, राजेश पोरवाल, सुरेश सोडानी, कोमलचन्द्र गांग, मंजीत सिंह अरोरा, रमण तोतला, प्रवीण शर्मा, संजय बेगानी, गिरधारीलाल गोयल, युजवेन्द्र सिंह भाटिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन विजय जोशी ने किया।