ELECTION NEWS: नगरीय निकाय चुनाव, वार्ड-12 में जिनेन्द्र मेहता का तूफानी जनसंपर्क, हर घर पर दी दस्तक, झुकाया सिर, तो रहवासियों ने पहनाएं पुष्पाहार, मिल रहा अपार जनसमर्थन, पढ़े ये खबर

नगरीय निकाय चुनाव, वार्ड-12 में जिनेन्द्र मेहता का तूफानी जनसंपर्क, हर घर पर दी दस्तक, झुकाया सिर, तो रहवासियों ने पहनाएं पुष्पाहार, मिल रहा अपार जनसमर्थन, पढ़े ये खबर

ELECTION NEWS: नगरीय निकाय चुनाव, वार्ड-12 में जिनेन्द्र मेहता का तूफानी जनसंपर्क, हर घर पर दी दस्तक, झुकाया सिर, तो रहवासियों ने पहनाएं पुष्पाहार, मिल रहा अपार जनसमर्थन, पढ़े ये खबर

नीमच। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा धुआंधार जनसंपर्क किया जा रहा है। निर्दलीय हो चाहें पार्टी से जुड़े प्रत्याशी, सभी अपने समर्थकों के जत्थे के साथ तुफानी जनसंपर्क करने में लगे है। इस दौरान प्रत्याशी वार्ड क्षेत्र में मौजूद हर घर पर दस्तक देते हुए उनका आशीर्वाद ले रहे है, और रहवासियों को चुनावी जीत के बाद हर संभव कार्य वार्ड क्षेत्र में करने का भरोसा भी दिला रहे है। इस पर रहवासियों का भी भरपूर समर्थन चुनावी दंगल में तैनात प्रत्याशियों को मिल रहा है। 

इसी क्रम में नीमच नगर पालिका के वार्ड- 12 की बात की जाए, तो यहां से भाजपा ने जिनेन्द्र उर्फ जीनू मेहता को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। जिसके बाद जिनेन्द्र मेहता वार्ड में अपना लगातार जनसंपर्क कर रहे है। शनिवार को भी जिनेन्द्र मेहता का तूफानी जनसंपर्क जवाहर नगर यानिं वार्ड- 12 में देखने को मिला। जनसंपर्क के दौरान जिनेन्द्र मेहता के साथ भापजा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। शनिवार को तूफानी जनसंपर्क की शुरूआत जीनू मेहता ने अपने कार्यालय से की। फिर वह पूरे वार्ड में मौजूद गलियों-गलियों में घर-घर पहुंचे, और रहवासियों से चर्चा करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। 

जिनेन्द्र मेहता के जनसंपर्क के दौरान घर-घर पहुंचने पर वार्ड के रहवासियों ने कई जगहों पर उनका पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान रहवासियों का भी अपार समर्थन जीनू मेहता को मिल रहा है। खास बात यह देखने को मिली कि, पुरूषों के साथ पार्टी की महिला शक्ति भी बड़ी संख्या में इस तूफानी जनसंपर्क में हिस्सा बनी। तस्वीरों में आप साफतोर पर देख सकते है कि, महिला अपने हाथों में भाजपा का झंडा थामे चल रही है, तो वही अन्य सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की ताज कमल के फूल को अपने सिर पर सजाया हुआ है। 

गौरतलब है कि जिनेन्द्र मेहता मूल रूप से ही वार्ड- 12 यानि जवाहर नगर के निवासी है। साथ ही वह भाजपा में लंबे समय से कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। कॉलोनी के निवासी होने पर यदि किसी रहवासी को कोई भी समस्या आती है, तो जिनेन्द्र मेहता पद पर ना रहते हुए भी कई बार उनके लिए तत्परता से खड़े रहते नजर आए है। ऐसे में यदि वार्डवासी उन्हें अपना पार्षद चुनते है, तो कहीं ना कहीं वार्ड के विकास में चार चांद लगने की भी पूरी-पूरी संभावना है। हालांकि वोटिंग के बाद भी यह पता चल पाएगा कि, वार्ड का भविष्य आखिरका किसके हाथों में होगा।