BIG NEWS : दुकान से सोने के आभूषण चोरी होने का मामला, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में शामिल कार जप्त, अन्तर्राज्य चोर गिरोह का पर्दाफाश, पढ़े खबर

दुकान से सोने के आभूषण चोरी होने का मामला

BIG NEWS : दुकान से सोने के आभूषण चोरी होने का मामला, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में शामिल कार जप्त, अन्तर्राज्य चोर गिरोह का पर्दाफाश, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। बीती दिनांक 16.05.2024 को प्रार्थी मुकेश कुमार पिता नंदलाल जाति सिरोया (46) निवासी समता भवन के पास कपासन, थाना कपासन ने उपस्थित थाना हो लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि, प्रार्थी मुकेश कुमार पिता नंदलाल मेरी सुनार की दुकान सोने चांदी की दुकान कपासन के बस स्टेण्ड पर रामलाल सोमानी की धर्मशाला के सामने है, मेरे पिता नंदलाल दुकान पर अकेले बैठे थे। एक अज्ञात लडकी व एक अज्ञात बुजुर्ग ने दुकान से निम्न सामान चोरी किया है। एक डिब्बे से 200 ग्राम सोना चोरी हुआ, उस डिब्बे मे बालिया, लोंग ईत्यादि सामान था, यह चोरी दिनांक- 16.05.2024 को 12 बजे के आसपास हुई है, अत निवेदन है कि चोर को पकडकर उक्त चोरी हुआ सामान बरामद करना फरमावें। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान लादूलाल उ.नि. थाना कपासन के जिम्मे किया।  

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए सुधीर जोशी पुलिस अधीक्षक महोदय चित्तौडगढ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पर्वत सिंह व वृताधिकारी महोदय अनिल सारण वृत कपासन के सुपर विजन में रतनसिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना कपासन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। प्रकरण हाजा में टीम द्वारा मुलजिमानों को पकडने हेतु तकनीकी साक्ष्यों, आसुचना संकलन एवं मुखबीर तंत्र को मजबुत कर संदिग्द्धों की तलाश की। साईबर सैल टीम को मौके पर बुलाई गई एंव घटनास्थल का बी.टी.एस. लिया। जरायम पेशा व्यक्तियों के डेरों में सादा वस्त्र धारी जवान लगाकर आसुचना संकलित की गई प्रकरण में मनोवैज्ञानिक तरीके से एवं तकनीकी सहायता से अनुसंधान कर रेवाडी (हरीयाणा) से अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर प्रकरण का खुलासा किया।

टीम द्वारा किये गये प्रयास- 

गठित टीम द्वारा तकनीकी आधार पर अभियुक्तगणों को नामजद कर अभियुक्तगणों की टैम्पो चालक बन टैम्पो चला अभ्यिुक्तगणों के ठिकानो की रैकी कर एंव फाईनेन्स कम्पनी के कर्मचारी बन लोन पास कराने के लिये वेश बदल कर अभियुक्तगणों तक पहुंचे।

तरीका वारदात- अभियुक्तगणों द्वारा ज्वैलर्स की दुकानों की रैकी कर ज्वैलर्स चोरी करना

गिरफतार अभियुक्तगण-

जसवन्त सिंह पिता रतन सिंह जाति सैनी (50) निवासी महावीर कॉलोनी वार्ड न. 15 हिसार थाना सिटी हिसार जिला हिसार (हरियाणा) हाल मनेठी थाना खोल जिला रेवाडी (हरियाणा) और ललित पिता नरेश गोद पुत्र सुरेन्द्र जाति बावरीया (19) निवासी नरहावली थाना सिटी फरीदाबाद जिला फरीदाबाद (हरियाणा) हाल मनेठी थाना खोल जिला रेवाडी (हरियाणा) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उच्च दर्जे के बदमाष होकर पंजाब, हरीयाणा एंव राजस्थान में काफी स्थानों से ज्वैलर्स की दुकानों से सोने व चांदी के ज्वैलर्स चोरी करना कबुल किया है।

गठित टीम- 

रतन सिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना कपासन, लादूलाल उ.नि., सुभाषचन्द्र स.उ.नि., कानि. पप्पुराम, कानि. वेदप्रकाष, कानि. राजेन्द्र साईबर सैल चित्तौडगढ के राजकुमार हैड कानि., रामावतार कानि. एंव गणपत कानि.

विशेष योगदान- 

साईबर सैल चित्तौडगढ के रामावतार कानि. का तकनीकी सहायता से प्रकरण का खुलासा करने में एंव मुलजिमों की गिरफ्तारी एंव माल मशरूका बरामद कराने में अहम योगदान रहा।