अंतिम यात्रा: नहीं रहें सम्पतलाल पटवा, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा शनिवार सुबह यहां से
अंतिम यात्रा
नीमच। मेरे बड़े भ्राता, स्व. सुंदरलालजी पटवा (पूर्व मुख्यमंत्री, म.प्र. शासन), स्व. अमृतलालजी, स्व. समरथमलजी के छोटे भाई, बसंत, नरेन्द्र, अनंत, भूषण के पूज्य पिताजी, हेमंत, जयंत, महेन्द्र, स्व. भूपेन्द्र, तरूण, सुरेन्द्र (विधायक), भरत, प्रवीण, सिद्धार्थ के काका सा श्री सम्पतलालजी पटवा (सुपुत्र स्व. शा. मन्नालालजी पटवा) का दिनांक- 14 नवंबर 2025, शुक्रवार को स्वर्गवास हो गया है।
जिनकी शवयात्रा दिनांक- 15 नवंबर 2025, शनिवार को तिलक मार्ग स्थित निज निवास से प्रातः 11.00 बजे नीमच सिटी रोड़ स्थित मुक्तिधाम ले जाई जावेगी।
शोकाकुल- डॉ. विनोद कुमार पटवा एवं समस्त पटवा परिवार कुकड़ेश्वर, नीमच, रतलाम, इंदौर, भोपाल