BIG NEWS : भादवामाता में सामूहिक विवाह सम्मेलन, कई जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, प्रजापति समाज ने दूसरी बार किया ये भव्य आयोजन, पढ़े खबर
भादवामाता में सामूहिक विवाह सम्मेलन

मनासा। मालवी-गुजराती प्रजापति समाज द्वारा सोमवार को महामाया भादवामाता परिसर में द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर कुल 09 जोड़े वैदिक विधि-विधान के साथ परिणय सूत्र में बंधे। सम्मेलन की शुरुआत भगवान शालिग्राम एवं तुलसी के प्रतीकात्मक विवाह से हुई, जिसे समाज में शुभता और परंपरा का प्रतीक माना जाता है। इसके पश्चात समाज के 08 अन्य जोड़े मंच पर आए और सात फेरों के साथ एक-दूजे के हो गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता दशरथ प्रजापति ने की।
आयोजन के शुभारंभ में प्रातः 7 बजे गणपति स्थापना के साथ विधिवत पूजन सम्पन्न हुआ। विवाह सम्मेलन में नीमच, मनासा, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, गरोठ, प्रतापगढ़, भानपुरा सहित आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। समारोह के दौरान सीता बहन गुड़भेली, कवि दादु प्रजापति एवं अन्य वरिष्ठजनों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को मंच से आशीर्वाद स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किए। यह आयोजन न केवल विवाह संस्कार का प्रतीक बना, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और सांस्कृतिक मूल्यों का सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत किया।