NEWS : गोद लिये विद्यालय में पहुंची इनरव्हील क्लब की सदस्याएं, डस्टबिन देने के साथ ही बगीचे में लगवाई बैंच, किए कई सेवा प्रकल्प, पढ़े खबर

गोद लिये विद्यालय में पहुंची इनरव्हील क्लब की सदस्याएं

NEWS : गोद लिये विद्यालय में पहुंची इनरव्हील क्लब की सदस्याएं, डस्टबिन देने के साथ ही बगीचे में लगवाई बैंच, किए कई सेवा प्रकल्प, पढ़े खबर

नीमच। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सेवा के लिए समर्पित संस्था इनरव्हील क्लब नीमच द्वारा सेवा प्रकल्प किये गये। उक्त जानकारी देते हुए पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया ने बताया कि, गोद लिये गये विद्यालय की समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय बालक विद्यालय क्र.02 में सेवा प्रकल्प किये गए। 

छात्रों को उत्तर पुस्तिकाओं के साथ फल एवं मिष्ठान पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे वहीं उनके विद्यालय को स्वच्छ रखने हेतु सुनीता डबकरा के सौजन्य से तीन बड़े साईज के डस्टबिन प्रदान किये। वही प्ले ग्राउन्ड में छात्रों के बैठने की सुविधा प्रदान करने हेतु समाजसेवी तेजपाल केसरीमल छाजेड़ परिवार के सौजन्य से दो सीमेन्ट की बैंच लगवाई गई। इसी के साथ संस्था द्वारा इस विद्यालय में हिन्दी दिवस पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है एवं इस अवसर पर तीन सोलर लाईट भी लगाई जायेगी। 

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि सी.सी.सी. चेयरमैन एवं पी.डी.सी. संगीता जोशी एवं प्रधानाध्यापिका सोनिया लक्षकार ने माँ सरस्वती एवं इनरव्हील जनक ओलीवर गोल्डी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इनरव्हील प्रार्थना का वाचन आई.एस.ओ. सिम्मी सलूजा ने किया, स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष अमरजीत कौर ने प्रदान किया। 

इस अवसर पर निर्मला मित्तल, हेमांगिनी त्रिवेदी, शारदा तौर, नीलिमा भण्डारी, रागिनी कालरा, इंदु सोनी, ज्योति वधवा, सरोज गाँधी, प्रीति ग्रोवर, शशि मोगा, माधवी जाधव, रजिया अहमद, बीना लालवानी, उषा खंडेलवाल, जया मोटवानी, अलका गोयल, मधु दुआ, सपना वर्मा, मंजु ओझा, अलका चड्डा, सहित बड़ी संख्या में इनरव्हील सदस्य स्कूल स्टॉफ एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तृप्ति दुआ एवं आभार प्रेरणा शर्मा ने व्यक्त किया।