BIG NEWS : लक्जरी कार में अवैध नशे का जखिरा, सूचना मिलते ही शामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हजारों रुपयों की 30 पेटी शराब जप्त, बहादुर और मदन भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

लक्जरी कार में अवैध नशे का जखिरा

BIG NEWS : लक्जरी कार में अवैध नशे का जखिरा, सूचना मिलते ही शामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हजारों रुपयों की 30 पेटी शराब जप्त, बहादुर और मदन भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी विनोद कुमार मीणा (भा.पु.से.) द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया है, जो गरोठ एएसपी हेमलता कूरील एवं सीतामऊ SDOP दिनेश प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन एवं शामगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे के नेतृत्व में दिये गये दिशा निर्देशो से थाना शामगढ़ के उनि. अविनाश कुमार सोनी को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जानकारी के अनुसार, गठीत टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए गरोठ-उज्जैन फोरलेन किनारे सर्विस लेन ग्राम सालरीया के पास नाकाबंदी की गई, इस दौरान सफेद रंग की हुण्डई क्रेटा कार क्रमांक- MP.13.CD.5102 में आरोपी बहादुर और मदनसिंह के कब्जे से कुल 20 पेटी देशी प्लेन शराब व 10 पेटी सोम कम्पनी की बियर कुल 30 पेटी 300 लीटर अवैध शराब कुल (किमती 90 हजार रुपये) जप्त की। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना वापसी पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 344/25 धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। आरोपी बहादुरसिंह चौहान और मदनसिंह चौहान से अवैध शराब के स्त्रोत के संबंध में पीआर प्राप्त कर पूछताछ की जावेगी।

गिरफ्तार आरोपी- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी बहादुरसिंह चौहान पिता नानूराम जाति सौधिया राजपुत (40) निवासी ग्राम गंगापुर और मदनसिंह चौहान पिता नैनसिंह सौंधिया राजपुत (25) निवासी ग्राम खजुरी सौधिया थाना बडोद जिला आगर मालवा को गिरफ्तार किया है। 

यह मश्रुका जप्त- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 20 पेटी देशी प्लेन शराब व 10 पेटी सोम कम्पनी की बियर, कुल 30 पेटी अवैध शराब (किमती 90 हजार रूपए) और एक सफेद रंग की हुण्डई क्रेटा कार क्रमांक- MP.13.CD.5102 (किमती 11 लाख रुपये) जप्त की है। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे, उनि. अविनाश कुमार सोनी, आरक्षक इरफान खान और सुनिल डायमा का सरहानीय योगदान रहा।