BIG NEWS : काली रात के साएं में अवैध काम, सुचना पर खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही, मौके से मशीन जप्त, तत्काल एक्शन से प्रशासन को मिली बड़ी सफलता, मामला मनासा थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर

काली रात के साएं में अवैध काम

BIG NEWS : काली रात के साएं में अवैध काम, सुचना पर खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही, मौके से मशीन जप्त, तत्काल एक्शन से प्रशासन को मिली बड़ी सफलता, मामला मनासा थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशानुसार, अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए है। जिसके चलते मनासा के ग्रामीण क्षेत्रों में विभागों के तालाब एवं शासकीय भूमि में बिना अनुमति के अवैध मिट्टी निकले जाने की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी। 

इस पर बुधवार रात ग्राम दुरागपुरा के पास कोठड़ा में जल संसाधन विभाग के तालाब में बिना अनुमति के अवैध मिट्टी निकाल जाने की शिकायत पर राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची, और ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू की। इस दौरान मौके से एक जेसीबी को जब्त की, और मनासा थाने में खड़ी कराई। कार्यवाही में मनासा तहसीलदार बी.के मकवाना, सहायक उप निरीक्षक सिंगार एवं खनिज निरीक्षक गजेंद्र डावर आदि उपस्थित रहें।