BIG NEWS: स्वच्छता सर्वेक्षण, नीमच का यह वार्ड टॉप टेन की लिस्ट में शामिल, अब नगर पालिका ने खरीदे कचरा वाहन सहित ये उपकरण, विधायक व नपाध्यक्ष ने पूजा-अर्चना कर दिखाई हरी झंडी, पढ़े खबर
स्वच्छता सर्वेक्षण, नीमच का यह वार्ड टॉप टेन की लिस्ट में शामिल
नीमच। शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाकर स्वच्छता सर्वेक्षण में श्रेष्ठ पायदान पर लाने हेतु निरंतर प्रयासरत नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के प्रयासों से नगर पालिका ने घर-घर कचरा संग्रहण हेतु कचरा गाड़ियों की कमी को देखते हुए 70 लाख की लागत से 7 कचरा गाड़ियों व 1 ट्रैक्टर क्रय किया है। इन वाहनों का लोकार्पण विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा ने मुख्य नपाधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ, नपा उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, वाहन शाखा सभापति कुसुम अशोक जोशी के विशेष आतिथ्य में वाहनों की पूजा अर्चना कर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया।
बंगला नं. 60 स्थित परिषद हॉल में आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि, स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को नम्बर- 1 बनाने नगर पालिका अच्छा कार्य कर रही है, जिसका उदाहरण शहर का वार्ड क्र. 31 है, जिसने स्वच्छता के मामले में म.प्र. के टॉपटेन वार्डों में स्थान बनाया। शहर के अन्य वार्डों के निवासियों को भी वार्ड क्र. 31 से प्रेरणा लेकर अपने वार्ड को स्वच्छता में अव्वल बनाना है। वार्ड स्वच्छ होंगे तो शहर स्वच्छ होगा और शहर स्वच्छ होगा तो देश भर में नीमच का नाम होगा। इस अवसर पर विधायक परिहार ने नगर पालिका को मुक्तिधाम में विकास कार्य हेतु विधायक निधि से 10 लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा ने कहा कि, हम चाहते हैं कि शहर के नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो। घर-घर कचरा संग्रहण करने में वाहनों की कमी को देखते हुए हमने 70 लाख की लागत से 7 कचरा गाड़ी व 1 ट्रेक्टर क्रय किया है। ताकि कचरे के खिलाफ लड़ाई में हम जीत हांसिल कर नीमच को कचरा मुक्त शहर बनाकर प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को पूरा कर सके।
कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता एम्बेसेडर विजय बाफना ने किया व आभार वाहन शाखा सभापति कुसुम अशोक जोशी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिगणों का स्वागत मुख्य नपाधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ, नपा के सभापति, पार्षदगण व अन्य कर्मचारियों ने किया। इस अवसर पर अतिथिगणों ने वार्ड क्र. 31 को प्रदेश के स्वच्छ टॉप टेन वार्डों में आने पर शासन द्वारा प्रदत्त अभिनंदन पत्र वार्ड नं. 31 के स्वच्छता पर्यवेक्षक रणजीतसिंह चौहान को स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित, स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल, स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज व अन्य की उपस्थिति में सौंपा व सभी का पुष्पमाला से स्वागत किया।
इस अवसर पर नपा सभापति वंदना खण्डेलवाल, धर्मेश पुरोहित, मनोहर मोटवानी, नपा पार्षद रामचन्द्र धनगर, दुर्गाशंकर भील, रूपेन्द्र लोक्स, किरण शर्मा, अरूण प्रजापत, योगेश कविश्वर, आलोक सोनी, इकबाल कुरैशी, विनित पाटनी, कमल शर्मा, विरेन्द्र पाटीदार सहित अनेक पार्षदगण, नपा के अधिकारी-कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।