NEWS: चयनित अभ्यर्थियों ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन, अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर
चयनित अभ्यर्थियों ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन
नीमच। ग्रुप 2 सबसूथ 4 / पटवारी परीक्षा में चयनित कंपनियों द्वारा शुक्रवार को नीमच कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों ने अपनी मांगो को रखा। अभ्यर्थियों द्वारा तथा निशक्ति की मांग की।
इस दौरान कहां कि, 31 अगस्त को जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है, परंतु उसमें अभी संशय है, क्योंकि अभी म.प्र. में केवल 15 जिलो को ही साक्ष्य प्रस्तुत गया है। के लिए बुलाया गया है एवं बाकी जिलो, से साक्ष्य, इकन करना इतने कम समय में संभव नही आती है। चयनित अभ्यर्थियों सितंबर से अनिश्चितकाल आंदोलन राजधानी भोपाल में किया जाएगा।
चयनित अभ्यर्थियों ने थे भी मांग की है कि, जांच के समानांतर ही उन्हें निशक्ति दी जाए और यदि कोई होली थापा जाता है तो उसकी निशत्रित रूद की जा सकती है, और उस पर कार्यवाही की जा सकती "यह पहले भी UPSI 20210 एवं अन्य परीक्षाय भी है।