BIG NEWS : आगामी त्यौहार को लेकर जिला स्तरीय शांति-समिति की बैठक संपन्न, एसपी अंकित जायसवाल और CEO वैष्‍णव ने दिए ये निर्देश, नगर पालिका सहित इन विभागों के अधिकारी रहें मौजूद, पढ़े खबर

आगामी त्यौहार को लेकर जिला स्तरीय शांति-समिति की बैठक संपन्न

BIG NEWS : आगामी त्यौहार को लेकर जिला स्तरीय शांति-समिति की बैठक संपन्न, एसपी अंकित जायसवाल और CEO वैष्‍णव ने दिए ये निर्देश, नगर पालिका सहित इन विभागों के अधिकारी रहें मौजूद, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव की उपस्थिति में गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में जिले में आगामी त्‍यौहारों के संबंध में आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं एवं प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की।

बैठक में स्‍वतंत्रता दिवस, जनजातीय दिवस, जन्‍माष्‍टमी, गणेश चतुर्थी, डोल ग्‍यारस, मिलाद-उन-नबी, अनंत चतुर्दशी (गणेश विसर्जन), नवरात्री प्रारंभ, महाअष्‍टमी, विजयादशमी, दशहरा, महर्षि वाल्मिकी जयंती, दीपावली, गोवर्धन पूजा आदि सभी त्‍यौहार जिले में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने के संबंध में चर्चा कर, सुझाव प्राप्‍त किए गये। बैठक में एसडीएम संजीव साहू, परियोजना अधिकारी शहरी विकास चंद्रसिह धार्वे, नीमच न.पा. सीएमओ दुर्गा बामनिया सहित जिला अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ वैष्‍णव ने निर्देश दिए, कि उक्‍त त्‍यौहारों को ध्‍यान में रखते हुए, नगर के मुख्य मार्गो पर साफ-सफाई, गड्ढों की मरम्मत व मुरम डालकर भराई, अतिरिक्त स्ट्रीट लाईटें लगाने का कार्य नगर पालिका प्राथमिकता से करवाएं, और खराब स्ट्रीट लाईटें ठीक करवाएं। बैठक में नगर पालिका एवं विद्युत मण्डल अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे क्षैत्र का संयुक्त रूप से भ्रमण कर, विद्युत आपूर्ति, विद्युत कनेक्शन व विद्युत सुरक्षा, संबंधी व्‍यवस्‍थाओं को भली-भांती देख लें। उन्होने नगर पालिका, विद्युत मण्डल नीमच को संयुक्त टीम बनाकर विद्युत केबल व टेलीफोन के नीचे लटक रहे, तारों को दुरस्‍त करवाने के निर्देश भी दिए है।

बैठक में एसपी जायसवाल ने सभी शांति स‍मिति सदस्‍यों से कहा, कि वे इन त्‍यौहारों पर आयोजन स्‍थलों पर उपस्थित अवश्‍य रहे और शांतिपूर्ण सुव्‍यवस्थित आयोजन में सहयोग करें। जुलूस, अखाडों में समय-सीमा का पालन करवाए। अनुमति शर्तो का भी पालन करें। एसपी जायसवाल ने कहा, कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक फोटो, वीडियों, संदेश या सामग्री शेयर अथवा फारवर्ड ना करें। बगैर पुष्टि के कोई संदेश प्रसारित ना करें। समिति के सभी सदस्‍य समाजों के प्रबुद्धजन, आगामी सभी त्‍यौहार, प्रेम भाईचारे की भावना के साथ मिलजुकर शांतिपूर्ण तरिके से मनाएं।

आयोजक वा‍लिन्टियर्स की सूची पुलिस को दे- 

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने कहा, कि सभी लोग अपने त्यौहार मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाएं। पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेगें। शरारती तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी। उन्होने कहा, कि सामाजिक समरसता के साथ त्यौहार मनाये। त्‍यौहारों पर शांति समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है, वे अमन चेन कायम रखने में सहयोग करें। जुलूस, अखाडों, पाण्‍डालों के आयोजक अपने आयोजन के लिए अपने स्‍तर पर स्‍वयं सेवक भी रखे, और उनकी सूची पुलिस को भी दें तथा जुलूस, अखाडों को निकालते समय, समय सीमा का पालन अवश्‍य करें। शहर में विभिन्‍न स्‍थानों पर सीसी टीव्‍ही कैमरे भी लगे है। आयोजक भी अपने आयोजन, कार्यक्रमों की वीडियाग्राफी अवश्‍य करवाए। आयोजक आयोजन की लिखित अनुमति अवश्‍य प्राप्‍त करें।

बैठक में समिति सदस्‍य सर्व उमराव सिह गुर्जर, हेमन्‍त हरित, मेहरसिह जाट, किशोर जावरिया, जम्‍बू कुमार जैन, डॉ. पृथ्‍वीसिह वर्मा, दर्शनसिह गांधी, गजेन्‍द्र यादव, मुकेश पोरवाल, हारून रशीद, जनरेल सिह सहित शांति समिति के अन्‍य उपस्थित सदस्‍यों ने अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।