BIG NEWS: पहले पिलाई शराब, फिर कार सहित ये बेशकीमती सामान चोरी, नारायणगढ़ थाने पहुंची शिकायत, तो हरकत में आई पुलिस, अब खाकी का बड़ा खुलासा, मंदसौर के दिलीप सहित नीमच जिले का राजू चढ़ा हत्थे, क्या है पूरा मामला...! पढ़े खबर

पहले पिलाई शराब

BIG NEWS: पहले पिलाई शराब, फिर कार सहित ये बेशकीमती सामान चोरी, नारायणगढ़ थाने पहुंची शिकायत, तो हरकत में आई पुलिस, अब खाकी का बड़ा खुलासा, मंदसौर के दिलीप सहित नीमच जिले का राजू चढ़ा हत्थे, क्या है पूरा मामला...! पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर एएसपी गौतम सोलंकी व मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिह सिसोदिया के कुशल नेतृत्व में झारड़ा चौकी पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर बड़ी कार्यवाही की गई है। टीम ने बोरदिया फंटा मनासा-झारड़ा आम रोड़ से दो व्यक्तियों को रोका। जिसके कब्जे से पुलिस ने प्रकरण में चोरी गई मारुति ईको क्रमांक- RJ.02.CD.0725 किमती पांच लाख रुपये एवं अगरबत्ती के कुल 5 कट्टे किमती 80 हजार रुपये जप्त किया। 

आरोपियों द्वारा फरियादी को शराब पिलाकर योजनाबद्ध तरीके से पहले कार की चाबी चोरी की गई। उसके बाद कार एवं उसमे रखें अगरबत्ती के पांच कट्टे चोरी कर भाग गये। फिर दो दिन से गांव में ना होकर फरार थे। जिनके संबध मे सीसीटीवी कैमरे एवं आसुचना संकलन कर सोमवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में नारायणगढ़ थाने पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक- 05/2024 धारा- 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया, और जांच शुरू की। आरोपियों से अन्य चोरी वाहनों के संबध में पुछताछ की जा रही है।

यह आरोपी गिरफ्तार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी दिलीप पिता वकील गौड़ जाति बंजारा निवासी अनुपपुरा थाना नारायणगढ़ जिला मन्दसौर और राजु पिता बाबुलाल टेलर निवासी बोरदिया थाना, नीमच सीटी जिला नीमच को गिरफ्तार किया। 

पुलिस टीम- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसोदिया, उनि मनोज गर्ग, सउनि नानुराम जोशी, का. प्रआर पुष्पेंद्र सिह, महेश शर्मा, आरक्षक पवन मोड, रविन्द्र सिह, विनीत घारु, सैनिक मनीष की सराहनिय भूमिका रही।