BIG NEWS : बाइक पर अवैध नशे की स्मगलिंग, और पायलेटिंग करता स्कूटर, जब नयागांव पुलिस को मिली सुचना, तो घेराबंदी कर पकड़ा, अंग्रेजी-देशी के क्वार्टर जप्त, सुनिल और अरूण सहित ये गिरफ्तार, पढ़े खबर
बाइक पर अवैध नशे की स्मगलिंग
नीमच। प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल व एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं जावद अअपु सुश्री निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में जावद थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में नयागांव चौकी प्रभारी रामपालसिंह राठौर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अवैध तीन प्लास्टिक के कट्टों में कुल 336 क्वार्टर अंग्रेजी व देशी शराब व एक सिल्वर कलर का कोमाकी कम्पनी का ई-स्कूटर तथा बजाज कम्पनी की सीटी-100 बाइक सहित तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार, मुखबीर सूचना पर अवैध शराब की धरपकड़ व नाकाबंदी हेतु चैनपुरा रोड़ रेल्वे फाटक के पास दो व्यक्ति ग्राम कोटडी कलां तहसील निम्बाहेडा से रेल्वे पटरी के पास से एक लाल कलर की बजाज कम्पनी की सीटी-100 बाइक से आ रहा है। जिसके आगे आगे पायलेटिंग करते हुए एक सिल्वर कलर का कोमाकी कम्पनी का ई-स्कूटर भी चल रहा है। बजाज कम्पनी बाइक पर दो व्यक्ति जिनके पास तीन प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए है। जिसमें राजस्थान की अवैध शराब है, जोे निम्बाहेडा राजस्थान से तरफ आने वाले है।
सूचना पर उक्त व्यक्तियों को रोका, और इनके पास से प्लास्टिक के कट्टों में कुल 336 क्वार्टर कुल 60 लीटर 480 मीली अंग्रेजी व देशी शराब व एक लाल कलर की बजाज कम्पनी की सीटी-100 बाइक क्रमांक- आरजे.09.बीएस.4067 व एक सिल्वर कलर का कोमाकी कम्पनी का ई-स्कूटर जप्त की। साथ ही मौके से आरोपी सुनिल पिता सुरेश प्रजापत (22), अरूण पिता औंकारलाल प्रजापत (28) और चालक श्रवण मीणा पिता प्रेमचन्द (20) निवासी ग्राम कोटडी कलां का कृत्य धारा- 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय पाया जाने से विधिवत गिरफ्तार किया, और अपराध कायम कर विवेचना में लिया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।