BIG NEWS : नीमच जिले में लगातार बारिश,ओर गरीबो की मुसीबत,झांतला में मजदुर वर्ग परेशान,तो जिम्मेदार का आश्वासन,पढ़े ये खबर
नीमच जिले में लगातार बारिश,ओर गरीबो की मुसीबत
सिंगोली । सिंगोली तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत झांतला में विगत लम्बे समय से सरकारी नाले का निर्माण पूर्ण नही होने से बरसात के मौसम में जंगल से बहकर आने वाला सभी पानी नई आबादी में निवासरत गरीब मजदूर लोगो के घरो में जमा हो जाता है । ऐसे में गरीब लाचार मजदूर लोगो का जीना दुर्भर हो गया,सरकारी नाले का अपूर्ण निर्माण की जानकारी क्षेत्रीय विधायक व केबिनेट मंत्री ओपी सखलेचा ,स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित जिला प्रशासन को ग्रामीणों द्वारा अवगत कराने के बावजूद भी स्थिति ज्यो की त्यों बनी हुई है ।
सरकारी नाला जो नई आबादी में लोगो के घरों के सामने से गुजरकर जंगल का बहकर आनेवाला पानी बस स्टैंड स्थित तालाब में जाता लेकिन विगत लम्बे समय से सरकारी नाले का निर्माण पूर्ण नही होने के चलते यह पानी तालाब में नही पहुचकर गरीबो के घर या व्यापारियों की दुकानो व गोदाम में जाने लगा । जिससे प्रतिवर्ष नई आबादी स्थित लोगो को लाखों का नुकसान उठाने को मजबूर है।
हालांकि अबकी बार ग्रामीणों ने कड़ी से कड़ी जोड़कर भाजपा की नगर सरकार बनाकर ग्रामीणों में विकास की उम्मीद जताई जा रही है
नई आबादी में सरकारी नाले के अलावा और भी कई समस्याओं से लोगो को झूझना पड़ रहा है जिसमे प्रमुख रूप से सरकारी नाला निर्माण अपूर्ण व कई मोहल्लों में पानी की निकासी नही होने से नालियों का पानी बीच रास्ते मे जमा होने से लोगो मे बीमारी फैलने की आशंका रहती है
इनका कहना,,,,
हमने अभी तो पदभार ग्रहण कर चार्ज लिया है सरकारी नाले का अपूर्ण निर्माण एवं कुछ मोहल्लों में पानी की निकासी जैसी ज्वलंत समस्या को हमने ग्राम सभा की पहली बैठक में रखकर जल्द नई आबादी के लोगो को समस्या से निजात दिलाई जाएगी
पूजा - विनोद कुमार धाकड़
सरपंच ग्राम पंचायत झांतला