NEWS: अमृत गार्डन व टाउनहॉल में हुआ पौधारोपण, मंत्री यादव ने की शुरूआत, इस कार्यक्रम के तहत शुभारंभ, पढ़े ये खबर

अमृत गार्डन व टाउनहॉल में हुआ पौधारोपण

NEWS: अमृत गार्डन व टाउनहॉल में हुआ पौधारोपण, मंत्री यादव ने की शुरूआत, इस कार्यक्रम के तहत शुभारंभ, पढ़े ये खबर

नीमच। शासन के आदेशानुसार सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में प्रारंभ हुए वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के तहत शहर में भी नगर पालिका परिषद द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नपाधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में गुरूवार को शहर में दो स्थानों योजना क्रमांक- 34 स्थित अमृत गार्डन तथा अटल बिहारी वाजपेयी सभाग्रह (टाउन हॉल) के बाहर के साथ ही विभिन्न वार्डों में पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये गये।

अटल बिहारी वाजपेयी सभाग्रह (टाउन हॉल) के बाहर म.प्र. के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत हरित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों व गणमान्य नागरिकों के साथ पौधारोपण किया। वहीं योजना क्रमांक- 34 स्थित अमृत गार्डन में अपर कलेक्टर नेहा मीणा ने पीओ डूडा राजकुमार हलधर, मुख्य नपा अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ सहित नपा अधिकारियों, कर्मचारियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पौधारोपण किया।

नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा ने बताया कि, पर्यावरण की रक्षा तथा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की है। आमजन व विभिन्न समाजों व स्वयसेवी संस्थाओं के सहयोग से चहुओर पौधारोपण कर स्वस्थ नीमच, स्वच्छ नीमच की परिकल्पना को साकार करेंगे।