NEWS : रामपुरा में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई की पुण्यतिथि एवं कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म जयंती, शासकीय अस्पताल पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिक, किया फलों का वितरण, पढ़े खबर

रामपुरा में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई की पुण्यतिथि एवं कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म जयंती

NEWS : रामपुरा में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई की पुण्यतिथि एवं कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म जयंती, शासकीय अस्पताल पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिक, किया फलों का वितरण, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू 

रामपुरा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाबाहू ठाकरें की जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने शासकीय अस्पताल पहुंचकर मरीज को फल वितरित किए, साथ ही पंडित अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विजय दानगढ़ ने कहा, कि हमारे दोनों पितृ पुरुष के जीवन काल को देखते हुए हमको भी उनकी प्रेरणा लेकर कार्य करना है। संगठन को मजबूत करना है। साथ ही अपने व्यक्तिगत जीवन को भी सार्थक बनाना है। इस अवसर पर मंडल महामंत्री कैलाश देवड़ा, भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारीकरण एवं जनता उपस्थित रही।